चौपारण के करनजुवा के इसके घर से भारी मात्रा अवैध शराब जप्त

Advertisements
चौपारण : थाना अंतर्गत अवैध शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है। इस कारोबार में प्रखण्ड के कई युवाओ का भी नाम शराब तस्करी में सामने आ चुका है।
कई बार उत्पाद विभाग व चौपारण पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार को भी उत्पाद विभाग के द्वारा संयुक्त कारवाई में चौपारण थाना अंतर्गत क्रंजुवा गांव के एक ब्यक्ति के घर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया।
झारखंड में नियुक्ति की प्रक्रिया हुई तेज, कल से भर सकेंगे आवेदन
इस सम्बंध में उत्पाद एस आई राजीव नयन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्रंजुवा के बसन्त यादव के घर में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान बसन्त यादव के घर से इम्पीरियल ब्लू और एमसीडी लक्जरी ब्रांड का 350 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब की बिक्री में पंजाब में सेल का मार्का लगा हुआ है। छापेमारी के दौरान बसन्त यादव घर मे मौजूद नहीं थे।
Govt School timing फिर से हो सकता है सुबह 10 से शाम 4 या सुबह 8 से 2 बजे तक , बताया गया 10 कारण
चौपारण के करनजुवा
बड़ी खबर : झारखंड सरकार ,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा प्राचार्य का कार्यालय
Advertisements