हजरत सरकार ए दूल्हा फतह उद्दीन गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह चय दरगाह का उर्स कल

चयकलां
पंचायत में स्थित सूफी हज़रत दुल्लाह फतह उद्दीन गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर दिनांक 7 अप्रैल बरोज शुक्रवार (जुमा) को मग़रिब के नमाज़ बाद चादरपोशी एवं गुस्ल का रस्म अदा करके उर्स मनाया जाएगा।
अराकिन उर्स कमिटी ने बताया के रमज़ान के महीने में उर्स पाक के अस्ल तारीख 1,बैसाख पड़ जाने के कारण सिर्फ गुसूल एव चादर पोशी कर उर्स पाक मनाया जाएगा इसके अलावा कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं किया जाएगा।
रमज़ान के पवित्र महीने गुज़र जाने के बाद अराकीन उर्स कमेटी चय दरगाह एक बैठक बुलाकर फैसला करेंगे कि उर्स के कव्वाली , क़ुरआन ख्वानी और मेला का आयोजन का प्रोग्राम कब और कैसे होगी । यह जानकारी अराकिन उर्स कमिटी चय दरगाह जौहरगंज चौपारण हज़ारीबाग़ के द्वारा दी गई। लोगों से गुसुल व चादर पोशी में ज्यादा से ज्यादा शरीक हो कर सवाब के मुस्तहक़ बनें।
हजरत सरकार ए दूल्हा
बड़ी खबर : आज होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक रद्द,अब 7 के बाद
Advertisements