झारखंड सरकार ,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा प्राचार्य का कार्यालय 

Join Us On

झारखंड सरकार , श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा प्राचार्य का कार्यालय,

झारखंड सरकार
9

 

 

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग,  झारखंड  में सी आई टी एस कोर्स में नामांकन हो रहा है जिन उम्मीदवारों को नामांकन करवाना है वहां इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस में नामांकन कराने के संबंध में सारा जानकारी दिया जा रहा है

31
तारीख तीसरा महिना 2023 से आईटीआई प्रशिक्षण के तहत उतरे प्रशिक्षणार्थियों को सी आई डी एस कोर्स में नामांकन कराने का सरकार द्वारा योजना लाया गया है जिसके अंतर्गत तीस परसेंट चुनिंदा प्रशिक्षण स्थलों का चयन किया जाएगा

सी आई डी एस कोर्स का कोचिंग गढ़वा में ही निशुल्क होगा इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन करवाना होगा कोचिंग क्लास समाप्त होने पर प्रशिक्षण योग का चयन कर झारखंड के आईटीआई में रांची चाईबासा हजारीबाग तथा महुआडांड़ लातेहार मैं प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग संस्थाओं में भेज दिया जाएगा

जहां हुए सभी छात्र सरकार के देखरेख में श्री आईपीएस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और इस प्रशिक्षण के बाद उन्हें आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में सेवा देने का अवसर मिलेगा।

इसलिए जो भी आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में सरकारी विभाग में नौकरी पाना चाहता है वह आईटीआई गढ़वा में आकर अपना नामांकन करवा ले।

इस भर्ती प्रक्रिया का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखा गया है अतः 18 वर्ष के सभी उम्मीदवार या फिर 18 वर्ष से ऊपर के सभी उम्मीदवार यह रोजगार भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements

झारखंड सरकार द्वारा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग गढ़वा के तहत कोचिंग कोर्स बिल्कुल फ्री होने वाला है इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

इस प्रशिक्षण के विस्तृत जानकारी हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा से प्राप्त की जा सकती है।

बड़ी खबर : आज होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक रद्द,अब 7 के बाद

 

Read also:- 

 

 

 

 

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button