शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिनों तक राजकीय शोक घोषित, आज कार्यालय बन्द

झारखंड
के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिनों तक राज्य में राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। वहीं राज्य के सभी कार्यालय को आज बन्द रखने का आदेश जारी की गई है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी आज सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को भी बन्द रखने का निर्देश दिया है।
Advertisements
यह आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार सिन्हा के द्वारा सभी अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, सरकार के सभी प्रधान सचिव , सरकार के सभी सचिव , सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी उपायुक्त, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस अधीक्षक झारखंड को प्रेषित की गई है।
राज्य में दो दिनों तक राजकीय शोक
जारी निदेशानुसार कहा गया है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना है कि श्री जगरनाथ महतो, माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड का निधन आज दिनांक 06.04.2023 को प्रातः एम०जी०एम० अस्पताल, चेन्नई में हो गया है।
दिवंगत माननीय मंत्री के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 06.04.2023 से 07.04.2023 तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।
किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह पर रोक
आगे कहा गया है कि उक्त अवधि में उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये
जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।
सभी कार्यालय आज रहेंगे बन्द
राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य
सरकार के सभी कार्यालय दिनांक 06.04.2023 को बन्द रहेंगे।

Advertisements
बड़ी खबर : पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक में पहचान दिलाने वाले शिक्षा मंत्री का आज सुबह निधन , शोक का लहर