CCL JOB 2023 – सिर्फ आरक्षित वर्ग के युवाओं के लिए निकाली गई है ये नौकरी, वेतन मिलेगा ₹31852

CCL JOB 2023 : अगर आप भी आरक्षित वर्ग के युवाओ में शामिल हो और सरकारी नॉकरी की तैयारी कर रहे है। ऐसे ही युवाओ के लिए हम एक गुड न्यूज लेकर आये है। सेंट्रल
आवेदन करने का वीडियो देखें
CCL Requirement Notification 2023: इन पदों पर की जाएगी नियुक्तिया:
सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियो का कुल मिलाकर 330 पद खाली है। बिजली मिस्त्री ,सहायक फोरमैन, खनन सरदार ओर डिप्टी सर्वेयर के पद शामिल है।
बिजली मिस्त्री – 126
सहायक फोरमैन – 107
खनन सरदार – 77
डिप्टी सर्वेयर – 20
पदों के लिए निम्न योग्यताएं:
इन पदों पर नॉकरी पाने के लिए अभ्यर्थियो के पास पात्रताओं का होना अनिवार्य है। जिसकी जानकारी हम आप सभी को नीचे दे रहे है। भर्ती में आयु की बात करे तो इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त किये हुए संस्थान से मेट्रिकुलेट परीक्षा को उत्तीर्ण हो। या विषय के समकक्ष डिग्री को हासिल किया हो। आवेदन करने वाला सभी अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग का होना अनिवार्य है।
Apply online Registration / Login
Notification Click here
Official Website Click here
HomeClick here
WhatsApp group Join here
Join YouTube channel Join hear
इन प्रिक्रियाओ के जरिये होगा सिलेक्शन। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करते हो तो आपको इन पदों पर होने वाली चयन प्रिक्रियाओ के बारे में जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस भर्ती में अभ्यर्थियो का चयन पांच चरणों के जरिये होगी। ज्सबसे पहले अभ्यर्थियो से लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद , लिखित परीक्षा देने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी। फ्मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों का इंटरव्यू लिया जाएगा और अंत मे उनका चिकित्सा परीक्षण ओर दस्तावेजो के सत्यापन की प्रिक्रिया पूरा की जाएगा। इस प्रकार छात्रों का भर्ती में सिलेक्शन होगी।
ऐसे करे आवेदन और इतने शुल्क का करे भुगतान सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर विजिट करना जरूरी है। फिर आपको बेवसाइड पर भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। वही भर्ती में आवेदन करने के लिए OBC अभ्यर्थीयो को 200 rs आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि ST और SC अभ्यर्थियो को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नही देना होगा। इसलिए भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2023 के निकलने से पहले आवेदन कर ले।