VBU महत्वपूर्ण बैठक : बायोमेट्रिक पद्धति से विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ ये बड़े निर्णय

कुलपति
की सकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष के साथ हुई महत्त्वपूर्ण बैठक
Advertisements
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में बुधवार को कुलपति सम्मेलन कक्ष में सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्षों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में परीक्षा फल का प्रकाशन नियत समय पर किए जाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी।
परीक्षा के 21 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे परीक्षा का कार्यक्रम
परीक्षा प्रपत्र भरने की सूचना 15 दिन पहले की दी जाएगी तथा परीक्षा का कार्यक्रम 21 दिन पहले जारी की जाएगी ताकि विद्यार्थी को किसी भी तरह की कठिनाई न हो सके।
छात्रों की बायोमैट्रीक उपस्थिति हुई अनिवार्य,उपस्थिति ,कम पर नहीं भर पाएंगे फॉर्म
कुलपति डॉक्टर देव ने बताया कि कुलाधिपति के निर्देश के आलोक में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्धति से दर्ज होगी तथा इसका पालन सख्ती से करना होगा। जो विद्यार्थी अपनी निर्धारित उपस्थिति पूरा नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा।
Advertisements
परीक्षा प्रपत्र भरने के पहले ही अब इंटरनल मार्कस परीक्षा विभाग में समर्पित किया जा सकेगा। डीट परीक्षा के लंबित इंटरव्यू संपन्न कराकर शीघ्र ही परीक्षाफल प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया।
इसके अलाव्ह सभी विभागों में खराब पड़े कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, डिजिटल बोर्ड की स्थिति की जानकारी देने का निर्देश देते हुए खराब पड़े उपकरणों को दुरुस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सभी संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष उपस्तिथ थे।
बड़ी खबर : JSSC JPSC में आने वाली है अब ये VACANCY , 74 हजार से ज्यादा पदों पर इसी साल नियुक्ति