Self Confidence: खुद पर भरोसा रखने से हर काम हो जाएगा आसान
Self Confidence: खुद पर भरोसा रखने से हर काम हो जाएगा आसान
Life Tips: अगर किसी को खुद पर भरोसा हो तो कोई भी कठिन काम आसानी से पूरा कर सकते है। रामायण में ऐसा ही एक प्रसंग है कि वानर सेना माता सीता की खोजबीन करते हुए जब समुद्र तट तक पहुंची तो विशाल समुद्र को पार कर लंका जाना कठिन होने लगा। तब अंगद ने कहा कि मैं समंदर के उस पार लंका में जा तो सकता हूं पर वहां से वापस लौटकर आ पाऊंगा इस पर मुझे विश्वास नहीं है। अंगद को अपनी क्षमता और योग्यता पर बिल्कुल भरोसा नही था।
तब जामवंत ने हनुमानजी को उसकी क्षमताओं और शक्ति को याद दिलाया और कहा कि आप लंका जाकर सीता जी का पता करें । हुनमानजी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ बोले की मै अभी जाता हूं और रावण सहित सभी राक्षसों का संहार करके माता सीताजी को ले आऊंगा। तब जामवंत ने कहा की रावण और दूसरे राक्षसों का संहार राम स्वयं करेंगे आप तो माता सीता का पता लगाकर आ जल्दी आओ। तभी हनुमानजी एक ही छलांग में समुंद्र पार कर जाते हैं। रास्ते में सुरसा और सिंहिका ने उन्हें रोकने की कोशिश भी , मगर उनका आत्मविश्ववास जरा कम नही हुआ और लंका पहुचे, वहां कई राक्षसों की संहार किया, अशोक वाटिका में सीताजी को देखे और फिर लौट आए।
इस प्रसंग से हमें सीख मिलती है कि जब हम किसी उच्च मुकाम की तरफ जब भी जाते हैं तो मन में आशंकाएं और भय जरूर आ जाता है पर हमें कभी अपनी आत्मविश्वास खोना नहीं चाहिये। उत्साह के साथ लक्ष्य की और बढ़ने से हमारे भीतर का भरोसा भी मजबूत होता हैं। अगर हमें अपनी क्षमता पर यकीन हो जाए तो कोई भी लक्ष्य आसानी से पा जा सकते हैं।अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो आप बहुत डरपोक हैं।
आत्मविश्वास के लिए किसी दूसरे की तरफ देखने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। यह आपके भीतर मौजूद है। बस खुद के बारे में यह धारणा रखें , मैं पूरे विश्वास से लक्ष्य की और चलूंगा।
सकारात्मकता को दिमाग में बसाकर रखें। जो काम कर रहे हैं l सफल लोगों के जीवन संघर्ष की असली प्रेरक कहानियां पढ़ने से भी भीतर का विश्वास बहुत मजबूत होता है।
जीवन के अवसरों को याद करें और डायरी में लिखे जब आपने मुश्किलों में भी कोई कार्य अपने विश्वास के दम पर पूरा किये थे।
हमेशा खुश रहिए। चेहरे की मुस्कान आत्मविश्वास की पहचान और कामयाबी का द्वार होती है।
अपने व्यक्तित्व को बनाए रखें।
छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करने से खुद का भरोसा बढ़ेगा।
हमेशा ऐसे दोस्तों के निकट रहें जो आत्मविश्वास से भरे हों। उनसे सकारात्मक बातें करें।