उर्दू शिक्षकों के लिए खुशखबरी,अब वेतन के लिए नहीं करना पड़ेगा लम्बा इन्तेजार, आदेश जारी
झारखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूलों व मदरसा में कार्यरत उर्दू शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। झारखंड कैबिनेट से मंजूरी के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड ने सभी जिलों को भी इनके वेतन का नियमित भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है।
अब उर्दू शिक्षकों का वेतन भी अन्य सरकारी शिक्षकों की तरह ही गैर योजना मद से ही जिले के ट्रेजरी द्वारा भुगतान होगा। अब इन्हें भी अन्य सरकारी शिक्षकों के साथ हर महीने समय से वेतन का भुगतान होगा।
पहले वेतन के लिए करना पड़ता था लम्बा इन्तेजार
गौरतलब हो कि पूर्व में उर्दू शिक्षकों का वेतन भुगतान के लिए योजना मद के आवंटन का इन्तेजार करना पड़ता था। इसमें काफी समय लगता था और इन्हें वेतन के लिए लम्बा इन्तेजार करना पड़ता था। इन समस्याओं को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कमिटी के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर एवं प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद लंबे समय से योजना मद के शिक्षकों को गैर योजना मद में करने के लिए मांग करते आ रहे थे। अन्ततः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अध्यक्षता में 12 फरवरी 2023 की झारखंड कैबिनेट की बैठक में इनके मांगो को योजना मद से गैर योजना मद में स्थान्तरित कर दिया गया। और वर्षों से चली आ रही समस्या को दूर कर दिया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग ने जारी किया कार्यालय आदेश
जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग ने कार्यालय आदेश जारी किया है । जिसमें कहा गया है कि सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, रांची के संकल्प संख्या 259 दिनांक 24.02.2023 के आदेशानुसार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित LEVEL 6 वेतनमान 9300-34800 में योजना अंतर्गत स्वीकृत उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों को गैर योजना में स्थानांतरित किया गया है।
हजारीबाग जिला में 308 पद गैर योजना मद में स्थान्तरित
इस योजनान्तर्गत हज़ारीबाग जिले में स्वीकृत 308 पदों को गैर योजना मद में स्थानांतरित किया गया है। इनके वेतनादि का भुगतान मुख्य शीर्ष 2202, सामान्य शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा, 101 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 01- राजकीय प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय, विस्तृत शीर्ष- 01 वेतन एवं भत्ते, 01- वेतन में उपावंटित राशि से होगा।
इस योजना के तहत जिले में कार्यरत हैं कुल 80 शिक्षक
वर्तमान में इस योजना के तहत कार्यरत कुल 80 शिक्षकों की सूची को वही व्ययभार में शामिल किया जायेगा । इन शिक्षकों के वेतन का भुगतान सामान्य तौर पर गैर योजना में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्राधिकृत निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के द्वारा ही किया जायेगा। इसके लिए कोई अलग से आवंटन की आवश्यकता नहीं होगी।
अजप्ता ने जाहिर की खुशी
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उर्दू शिक्षकों के वेतन योजना मद से गैर योजना मद से स्थान्तरित होने पर खुशी जाहिर की है।

इस सम्बंध में हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि उर्दू शिक्षकों का वेतन भी अब हमलोगों के वेतन के साथ ही मिलेगा। ये संघ के लिए बड़ी बात है। अजप्ता लंबे समय से इनके वेतन को गैर योजना मद में स्थान्तरित करने की मांग करते आ रहा था।