छात्रों की मौत से पूरे प्रखंड में मातम का माहौल,चारों मृतकों के अंतिम संस्कार किया गया

Join Us On

छात्रों की मौत से पूरे प्रखंड में मातम का माहौल,चारों मृतकों के अंतिम संस्कार किया गया

छात्रों की मौत से पूरे प्रखंड में मातम का माहौल,चारों मृतकों के अंतिम संस्कार किया गया

बड़कागांव
: बड़कागांव केरेडारी मार्ग स्थित दोहरवा के पास दो मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर दुर्घटना में हुई 4 छात्रों की मौत से पूरे प्रखंड में मातम पसर गया।

सभी चारों मृतक दिलीप कुमार एवं अनिल कुमार ग्राम चमगड़ा तथा नगड़ी ग्राम के साहिल एवं समीर की पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों ने अपने अपने धर्म के रिती रिवाज से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।

अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मृतक के परिजनों को लोग शोक संवेदना ढाढस बंधाते नजर आए। आपस में लोग चर्चा कर रहे थे की कभी भी इतनी भयानक दुर्घटना नहीं देखी थी भगवान से मनाते हैं कि कभी भी इतनी बड़ी दुर्घटना कभी नहीं हो।

यह काफी हृदय विदारक घटना थी। असमय चारों छात्रों का गुजर जाना , परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मौत से दोनों गांव में काफी मातम पसर गया है लोग गमगीन थे।

इंटर बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों का बाइक दुर्घटना में मौत , दो रेफर , गाड़ियों में लगा आग

Advertisements

बड़ी खबर : झारखंड में नियुक्ति की प्रक्रिया हुई तेज, कल से भर सकेंगे आवेदन

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button