SSC CHSL exam : सीएचएसएल 2021 के 6013 पदों पर होगा भर्ती

Join Us On

SSC CHSL exam : सीएचएसएल 2021 के 6013 पदों पर होगा भर्ती

SSC CHSL exam : सीएचएसएल 2021 के 6013 पदों पर होगा भर्ती


/>

SSC CHSL Exam: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 एग्जाम में पदों की संख्या तय कर दी गई है। एसएससी के तरफ से वेबसाइट पर वर्गवार 6013 रिक्तियों की सूचना अपलोड कर दी गई है।

जिसमें अनारक्षित वर्ग में 2899, ओबीसी 1034, एससी 979 और एसटी 466 जबकि ईडब्ल्यूएस के 635 पदों पर नियुक्ति होगी।।




Advertisements

इनमें से डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) के सर्वाधिक 3378 पद पर नियुक्ति होगी। एसएससी के तरफ से 16 दिसंबर को घोषित परिणाम में देशभर के 40908 अभ्यर्थियों को डेटा इंट्री टाइप टेस्ट (डीईएसटी)/ टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल घोषित की गई थी।




वहीं चार अगस्त 2022 को घोषित पेपर वन के परिणाम में 54341 अभ्यर्थी पेपर टू के लिए पास हुए थे। इस भर्ती का अभिलेख सत्यापन छह अप्रैल 2023 तक होना है एवं उसके एक महीने में अंतिम परिणाम घोषित होने का संभावना है ।





बड़ी खबर : झारखंड के सभी जिलों में निकली भर्ती 10वी पास जल्द आवेदन करें

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']