पहली बार इंसान लगाएगा चांद में चक्कर ,चार लोग रचेंगे इतिहास, NASA ने नामों का किया ऐलान

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के द्वारा वैसे चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा कर दी गई है । जो चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाकर धरती पर वापस आएंग । नासा यह उपलब्धि 50 साल के शोध और प्रयासों के बाद हासिल करने जा रहा है। 50 सालों से अधिक समय में पहली बार चंद्रमा की कक्षा में ये लोग प्रवेश करेंगे।
Advertisements
ये हैं चार अंतरिक्ष यात्री
Artemis-II मिशन के साथ चंद्रमा की सतह पर पहले इंसानों के उतरने का आगे का रास्ता भी ये प्रशस्त करेंगे। इनमें 3 अमेरिकी एवँब1 कनाडाई नागरिक है।
Here they are. @SenBillNelson announces the #Artemis II crew, the next astronauts to fly around the Moon:@Astro_Christina@Astro_Jeremy@AstroVicGlover@Astro_Reid
We go together. https://t.co/XdUizg2Wye pic.twitter.com/6Yo4I2lKeJ
— NASA (@NASA) April 3, 2023
Advertisements
Artemis-II मिशन के चार एस्ट्रोनॉट: नासा ने जानकारी दी है कि उसके Artemis-II मिशन के चार एस्ट्रोनॉट में अमेरिका के क्रिस्टीना एच कोच जो मिशन स्पेशलिस्ट हैं, का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही कनाडा के जेरेमी हेनसन हैं। हेनसन भी मिशन स्पेशलिस्ट हैं।
तीसरे अंतरिक्ष यात्री में अमेरिकी नागरिक विक्टर ग्लोवर को भी शामिल किया गया है जो पायलट हैं, जबकि चौथे एस्ट्रोनॉट्स में अमेरिका के ही ली वाइसमैन को चयन किया गया है। जो कमांडर हैं। इन सभी नामों की घोषणा ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में की गई।
Advertisements
चांद पर करेंगे परिक्रमा पर लैंडिंग नहीं करेंगे
इस मिशन के दरम्यान ये सभी यात्री चांद की परिक्रमा करेंगे परबचंद्रमा पर उनकी लैंडिंग नहीं होगी। इस मिशन की सफलता के बाद नासा 2025 में Artemis – III मिशन भेजेगा जिसमें जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स चांद की सतह पर पैर रखेंगे ।
बड़ी खबर :झारखंड के सभी जिलों में निकली भर्ती 10वी पास जल्द आवेदन करें
Advertisements