राज्य के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स का 20 अप्रैल तक सर्वे किया जाएगा। जिसमें राज्य के 446 स्कूलों के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना है। यह सर्वे मोबाइल बेस्ड एप्लिकेशन एव वेबसाइट के जरिए किए जा रहे हैं। छात्र छात्राओं की इसमें एक्यूरेसी के अलावे सर्वे में यह देखा जाएगा कि वोकेशनल के जिस ट्रेड की पढ़ाई छात्र छात्रा कर रहे हैं उन्हें उनका लाभ मिल पा रहा है कि नहीं।
स्कूलों में इन ट्रेड की हो रही पढ़ाई
वर्तमान में 11 ट्रेड की पढ़ाई करायी जाएगी। अभी रिटेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर,एग्रीकल्चर, आईटी, मल्टीस्किलिंग, एपारेल-मेडअप एंड होम फर्निशिंग, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव , ब्यूटी एंड वेलनेस एवं हेल्थकेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटालिटी की पढ़ाई हो रही है। स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन की पढ़ाई निजी एजेंसी के द्वारा हो रहा है। साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
वोकेशनल में जिस ट्रेड की पढ़ाई छात्र-छात्राओं को करायी जा रही है उसका लाभ उन्हें मिल पा रहा है या नहीं सर्वे में इसे देखा जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं की एक्यूरेसी की जांच हो सकेगी।
राज्यभर के 446 स्कूलों के साथ साथ अब राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों व 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में भी यह कोर्स की शुरुआत होने जा रहा है।जिन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स चल रहा था वहां भी चलता रहेगा।
बड़ी खबर : JAC Class 9 model paper 2023 & Class 8 model paper 2023 Download here