ऋषभ ऋतंभरा इंटरप्राइजेज लिमिटेड गवर्नमेंट सेंटर कार्यशाला एवं नियुक्ति पत्र वितरण किया गया

हज़ारीबाग़ जिले के बड़कागांव रेंज ऑफिस के समीप संचालित ऋषभ ऋतंभरा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड गारमेंट सेंटर में कार्यशाला एवं प्रशिक्षित महिलाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के डायरेक्टर रूपा कुमारी एवं संचालन आर्यकर्ण निधि के सीएमडी रंजीत कुमार ने किया।
Advertisements
26 महिलाओं को मिला नियुक्ति पत्र
आर्यकर्ण फाउंडेशन के बैनर तले प्रशिक्षित 26 महिलाओं को आर्यकर्ण फाउंडेशन के अध्यक्ष सरोज सोनी एवं रूपा कुमारी के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया। मौके पर रंजीत कुमार ने कहा कि महिलाओं के स्वरोजगार स्वालंबन हेतु कंपनी के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। गारमेंट सेंटर में प्रथम शिफ्ट में डेढ़ सौ लोग रोजगार से जुड़े हुए हैं।
500 पीस वस्त्र हर रोज हो रहे हैं तैयार
10 अप्रैल से दूसरा शिफ्ट जारी होगा इसमें भी डेढ़ सौ लोग कार्य करेंगे। फिलहाल 500 पीस वस्त्र हर रोज तैयार हो रहे हैं। इसे हर रोज 1000 वस्त्र तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
आर्यकर्ण फाउंडेशन के अध्यक्ष सरोज सोनी, चिंतामणि साव, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, रूपा कुमारी, , सिकेंद्र कुमार, अशोक कुमार, खुशबू देवी, सुनीता कुमारी, चंचला कुमारी ,मीना देवी, मालती देवी ,सविता देवी ,आरती देवी ,प्रतिभा देवी ,प्रभा कुमारी ,लालचंद महतो ,विकास कुमार ,पूजा कुमारी ,रीता कुमारी ,सुषमा कुमारी, पुनिया कुमारी, पूनम कुमारी, रूबी प्रवीण के अलावा कई लोग उपस्थित थे।ऋषभ ऋतंभरा इंटरप्राइजेज
ऋषभ ऋतंभरा इंटरप्राइजेज
बड़ी खबर: Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन
Advertisements