RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती,
width=”1280″ height=”720″ />
RBI Recruitment 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक में 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यहां ड्राइवर के 5 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें 3 अनारक्षित हैं एवं 1 एससी व 1 एसटी के लिए आरक्षित है।
इन भर्ती के लिए www.rbi.org.in पर शुरू हो चुका है। 16 अप्रैल 2023 तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन टेस्ट मुंबई, ठाणे या नवी मुंबई/ एमएमआर में होंगे।
ये है योग्यता : 10वीं पास । एवं बतौर ड्राइवर (लाइट मोटर व्हीकल ) कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा : 28 वर्ष से 35 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 2 मार्च से 1988 से पहले व 01 मार्च 1995 के बाद नहीं होना चाहिए। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : एससी / एसटी- 50 रुपये व 18 फीसदी जीएसटी
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/सामान्य उम्मीदवारों को : 450/ रुपये एवं 18 फीसदी जीएसटी लगेगा
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं ड्राइविंग का स्किल टेस्ट ,
वेतन : शुरुआती बेसिक पे-
: 17270/- रुपये हरमाह । स्केल : 17270-590 (4) , 19630-690(3) , 21700-840(3) , 24220-1125(2) ,26470-1400(4),32070-1900(3) ,37770 (20 वर्ष) व डी समेत अन्य भत्ते । वर्तमान में ड्राइवरों के लिए शुरुआती मासिक सैलरी लगभग 35,962 रुपया है।
Download Notification
ऑनलाइन टेस्ट