JAC CLASS 11 MODEL SET : जैक बोर्ड ने जारी किया मॉडल प्रश्न, Download here , 17 अप्रैल से exam शुरू
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के द्वारा 11 वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है । जारी शेड्यूल के अनुसार ग्यारहवीं बोर्ड का परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा तीन दिन 19 अप्रैल तक चलेगी। इसे लेकर जैक बोर्ड के द्वारा मॉडल प्रश्रपत्र जारी कर दिया गया है। नीचे लिंक है जहां से आप model set को download कर सकते हैं। उससे पहले परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश को जान लें।
पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिक प्रश्न, ओएमआर शीट में रंगने पड़ेंगे उत्तर
जारी शेड्यूल के मुताबिक 11 वीं की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। 11वीं के हर विषय में 40-40 अंको के ऑब्जेक्टिव आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे। 11 वीं में 5 में से 4 विषय मे पास करना जरूरी है।
11 वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड 11 अप्रैल से JAC के वेबसाइट से download होंगे।
पहले दिन इस विषय की होगी परीक्षा
17 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM )में साइंस और कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर लैंग्वेज जबकि सेकेंड सीटिंग में आर्ट्स के छात्रों के लिए कोड लैंग्वेज
18 अप्रैल को : 1st sitting (9.45 AM TO 1.00 PM ) में SCIENCE में भौतिकी और रसायन शास्त्र, अकाउंट बीएसटी की परीक्षा, कॉमर्स के
2nd sitting में आर्ट्स के ऑप्शनल पहली, दूसरी और तीसरी की परीक्षा होगी।
19 अप्रैल : को साइंस और कॉमर्स के ऑप्शनल विषय थर्ड एवं फोर्थ पेपर होंगे। वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स के इलेक्टिव लैंग्वेज का परीक्षा होगा।
सभी विषयों के मॉडल सेट को यहाँ से करें download
उपरोक्त पीडीएफ बटन पर क्लिक कर आप जैक बोर्ड द्वारा जारी वर्ग 11 वीं बोर्ड के मॉडल प्रश्न को डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमे आप अपने विषय से जुड़ी मॉडल सेट को पढ़ सकते हैं और पैटर्न को समझ सकते हैं।
JAC BOARD : आठवीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेडयूल जारी