झारखंड के तीन यूनिवर्सिटी से बीएड करने वाले एक लाख विद्यार्थी नहीं भर पा रहे कोई फॉर्म , छात्र परेशान
/>
झारखंड के तीन यूनिवर्सिटी रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विवि एवं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के साइंस स्ट्रीम से ऑनर्स उत्तीर्ण लगभग 1 लाख स्टूडेंट्स पर नई आफत आ गई है। इनमें से 10 हजार स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो ऑनर्स के साथ बीएड की डिग्री हासिल कर ली है।
बतादे कि रांची विवि, विनोबा भावे विवि एवं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि से साइंस में स्नातक ऑनर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने जिस विषय में ऑनर्स लिया था, उन्हें ऑनर्स पेपर के साथ एक ही सब्सिडियरी पेपर का ऑप्शन दिया गया था।
सब्सिडरी में दो विषय पढ़ना था पर इन्हें एक ही का ऑप्शन मिला। यदि किसी छात्र ने केमेस्ट्री से ऑनर्स सब्जेक्ट लिया तब उसे सब्सिडियरी विषय मे बॉटनी या जियोलॉजी में से एक ही विषय दिया गया।
दोनों विषय दिया गया होता तो वे प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते। पर ऐसा नहीं हुआ। यही स्तिथि जूलजी, बॉटनी , फिजिक्स और मैथ ऑनर्स पढ़ाई करने वाले के साथ भी है।
अब ऐसे में जिन्होंने स्नातकोत्तर एव नेट क्वालीफाई किया हो तो उनके पास सिर्फ सहायक प्रोफेसर नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने का ऑप्शन है।
इनके पास डिग्री होने के बाद भी वे शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। न ही वे झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी), नवोदय विद्यालय समिति और केंद्रीय विद्यालय समिति के रिक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जानेवाली प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इस सम्बंध में राँची विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कुलपति डॉ अजित सिन्हा से मुलाकात कर 28 फरवरी को अपनी समस्याओं को रखा।कुलपति ने 15 दिनों का स्पेशल क्लास चलाने और मार्च में ही स्पेशल परीक्षा लेने का भरोसा दिलाया था पर ऐसा नहीं हो सका जिससे छात्र परेशान हैं। कुलपति ने कहा कि अप्रैल में छात्रों का स्पेशल परीक्षा ले ली जाएगी और समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस सत्र के ऑनर्स स्टूडेंट्स का मामला फंसा
Advertisements
BBMKU – 2017-2020
2018-2021
2019-2022
Ranchi uni – 2017-2020
2018-2021
VBU – 2015-2018
2016-2019
2017-2020
2018-2022
Advertisements
बड़ी खबर : E Kalyan Scholarship: झारखंड E Kalyan स्कॉलरशिप की तिथि एक बार फिर से बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन!