दिहाड़ी मजदूर मो फिरोज के बेटे ने किया कमाल, बना बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का टॉप टेन टॉपर

पिता मो फिरोज को अक्षर का ज्ञान नहीं, बेटा बना बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का टॉप टेन टॉपर

Join Us On

दिहाड़ी मजदूर मो फिरोज के बेटे ने किया कमाल, बना बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का टॉप टेन टॉपर,

पिता मो फिरोज को अक्षर का ज्ञान नहीं, बेटा बना बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का टॉप टेन टॉपर




सिब्तैन रजा ने अपने घर पर बूढ़ी दादी एवं चाचा के साथ रहकर पढ़ाई की। अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने स्व के अध्ययन को ही रास्ता बनाया। न हि महंगा स्कूल न ही कोई कोचिंग गांव के माहौल में ही रहकर पढ़ने वाले सिब्तैन का हर कोई तारीफ कर रहा है। घर में रहकर सात से आठ घंटा पढ़ाई कर बिहार बोर्ड परीक्षा टॉपर लिस्ट में आने वाले सिब्तैन को लेकर हर कोई यही कह रहा है कि गुदड़ी के लाल ने कमाल कर दिया।




Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10 वी का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया। इसमें मुजफ्फरपुर के सिब्तैन रजा ने 476 अंकों के साथ 10वी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।सिब्तैन की दादी सैरा खातून एवं उसके चाचा मो. कलाम ने रिजल्ट सुनते ही उसे गले लगा लिया।




बतादें कि मुजफ्फरपुर में अनपढ़ पिता मो फिरोज एक मजदूर हैं। उनके बेटे ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 10वां रैंक हासिल करके तमाम छात्रों के सामने एक नजीर पेश की है । गांव के सरकारी स्कूल से पढ़े सिब्तैन ने बिहार बोर्ड की परीक्षा की तैयारी अपने घर में ही रहकर की। उसके पिता एक चटकल (जूट मिल) में मजदूरी का काम करते हैं।




सिब्तैन रजा ने घर पर बूढ़ी दादी और चाचा के साथ रहकर ही पढ़ाई की है। अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने स्व के अध्ययन को ही रास्ता बनाया। न ही महंगा स्कूल की न ही कोई कोचिंग ।गांव के माहौल में ही रहकर पढ़ने वाले सिब्तैन का हर कोई तारीफ कर रहा है।

घर में रहकर सात से आठ घंटा पढ़ाई कर बिहार बोर्ड परीक्षा टॉपर लिस्ट में आने वाले सिब्तैन को लेकर हर कोई अब यही कह रहा है कि उसका आगाज बता रहा है कि वो बहुत बड़ा अध‍िकारी बनेगा। गुदड़ी के लाल ने कमाल कर दिखाया




सिब्तैन ने एक चैनल में बातचीत में बताया कि उसे आगे चलकर आईआईटी से पढ़कर एक इंजीनियर बनना है। बता दें कि फिलहाल सिब्तैन का पूरा परिवार रोजा में है। बेटे की इतनी अच्छी रैंक आने के बाद सभी ने उसे गले से लगा लिए। सभी साथ में मिलकर मिठाईयां बांटने की भी बात कही।




सिब्तैन के चाचा चलाते हैं पंक्चर की दुकान

टॉपर सिब्तैन ने गांव के ही एक सरकारी स्कूल RK हाई स्कूल खुटाहि से ही पढ़ाई की है। उसे आसपास के लोग बधाई देने आरहे हैं। सिब्तैन के पिताजी मो फिरोज पश्चिम बंगाल के हुगली में एक जूट मिल में काम करते हैं। गांव में ही उसके चाचा मोहमद फरमान का टायर का दुकान है ।




बड़ी खबर : प्राइमरी शिक्षक से लेकर PGT शिक्षक नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी

x

Leave a Comment