राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में अप्रैल से होगी पढ़ाई शुरू,छठी से 12 वीं तक होगी पढ़ाई

झारखंड राज्य में सीबीएसई बोर्ड के तहत खुले 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होगा।स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी में पूरा जोर शोर से जुटा है। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।
Advertisements
मुख्यमंत्री से समय मिलने के उपरांत एक साथ 80 उत्कृष्ट स्कूलों की ऑनलाइन शुरुआत होगी।सीबीएसई की मान्यता मिल चुकी है। इन स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का प्रतिनियोजन फिलहाल किया गया है। वहीं इन स्कूलों में जिले वाइज नियुक्ति प्रक्रिया चल रहा है।
छठी से 12वीं तक की होगी पढ़ाई
इन उत्कृष्ट विद्यालयों में छठी से 12वीं की तक कि पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड के तहत होगी। वैसे उत्कृष्ट विद्यालय जहां नौवीं से 12वीं के क्लास संचालित हो रहे हैं वहां छठी से नौवीं तक में नया नामांकन हो चुका है।
प्रत्येक नए क्लास में 40-40 बच्चों का नामांकन लिया गया है। राज्य सरकार 80 उत्कृष्ट विद्यालय एवं 325 आदर्श विद्यालयों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू करेगी।
प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में छठी से 12वीं की पढ़ाई शुरू हो रही है फिर अगले वित्तीय वर्ष से इसमें नीचे क्लास को भी जोड़ा जाएगा। इन उत्कृष्ट विद्यालयों में परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में ही लेकर छात्र-छात्राओं को रिजल्ट दिया जा चुका है। आदर्श विद्यालयों में भी छठी से पढ़ाई शुरू होगी। इसमें भी अगला शैक्षणिक सत्र से ही इसे जोड़ा जाएगा। वहीं अन्य स्कूलों में जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुभारंभ होगा।
बड़ी खबर : किसानों को खुशहाल बनाने के लिए झारखंड सरकार चला रही है ये योजनाएं , मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
Advertisements