चौपारण में बड़ा दुर्घटना : सरसो लदे ट्रक में लगा भयंकर आग , जाने चालक की स्तिथि

Join Us On

चौपारण में बड़ा दुर्घटना : सरसो लदे ट्रक में लगा भयंकर आग , जाने चालक की स्तिथि

चौपारण में बड़ा दुर्घटना


/>

चौपारण : थाना के दनुवा घाटी में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। जहां सरसो तेल लदे एक ट्रक में भयंकर आग लग गया। जिसे बुझाने की कोशिश प्रशासन व दमकल गाड़ी के मदद से किया जा रहा है। मौके पर थाना प्रभारी शम्भूनन्द इश्वर स्वयं मौजूद हैं।




Advertisements

इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया कि दनुवाघाटी में सरसों लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रक में आग लगने की खबर है। आग लगने से तेल सहित ट्रक पूरी तरह से जल गया। वहीं ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह ट्रक राजस्थान से कोलकाता जा रही थी । घटनास्थल पर दमकल गाड़ी आग पर काबू पाने का कोशिश में जुटे हुए। किसी को कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।




बतादें कि प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से खड़े रहकर रामनवमी पर्व को चौपारण में शांतिपूर्ण मनाने में अहम भूमिका निभाई गई।चौपारण में बड़ा दुर्घटना

बड़ी खबर  : झारखंड दारोगा बहाली : झारखंड हाइकोर्ट ने याचिका खारिज की, JSSC ने ऐसा किया दिया जवाब ?




Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']