NIOS से डीएलएड क्लियर करने वाले पारा शिक्षकों को खुशखबरी

Join Us On

NIOS से डीएलएड क्लियर करने वाले पारा शिक्षकों को खुशखबरी

NIOS से डीएलएड क्लियर करने वाले पारा शिक्षकों को खुशखबरी


/>


NIOS से डीएलएड क्लियर करने वाले पारा शिक्षकों को खुशखबरी भरी खबर है। उनका लम्बित मानदेय भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है।

झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के पत्रांक SSA 432 से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर को पत्र जारी कर भुगतान करने को कहा है।




उपर्युक्त संदर्भ में कहा गया है कि 27/57/2022/46 दिनांक 05.01.2023 द्वारा प्रेषित पत्र के आलोक में NIOS से DELED. से NC Clear करने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान करने को कहा गया है।

पत्र की प्रति तथा NC Clear करने वाले सहायक अध्यापक की भी सूची दी गई है । निदेश देते हुए कहा कि अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों जिन्होंने NC Clear किया है कि लंबित मानदेय भुगतान मार्च माह का नियमानुसार PFMS में UPLOAD करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। भुगतान न होने की स्थिति में सभी जिम्मेदारी बीईईओ की होगी। ऐसा कहा गया है।




Advertisements

इन शिक्षकों का मानदेय है लम्बित

NIOS से डीएलएड

Also read : NHM झारखंड भर्ती 2023 – जिला स्वास्थ्य अवसंरचना प्रबंधक, असिस्ट और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें




झारखंड दारोगा बहाली : झारखंड हाइकोर्ट ने याचिका खारिज की, JSSC ने ऐसा किया दिया जवाब ?




 

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']