शिक्षा सचिव के रवि कुमार का मोर्चा ने किया पुतला दहन, जाने क्या है इनकी मांग

वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुदान वितरण में हुई गड़बड़ी को उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मोर्चा ने आज शिक्षा सचिव के. रवि कुमार के पुतला के साथ अनुदान समिति के कार्यवाही की प्रति भी जलाया।
मोर्चा के नेताओं का कहना है कि शिक्षा सचिव वित्त रहित शिक्षकों के विरोधी हैं और एक साजिश के तहत 25 -30 वर्षों से चल रही स्कूल कॉलेजों को बंद करने की साजिश रच रहे हैं ।
Advertisements
2. 275 स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के अनुदान काटना इसका ज्वलंत उदाहरण है। जब से यह शिक्षा सचिव के प्रभार में आए हैं । तब से कभी जांच के नाम पर, कभी कमरे के नाम पर बीत रहीत संस्थाओं को परेशान कर रहे हैं ।
3. मोर्चा के नेताओं का कहना है कि विभाग के पूर्व प्रधान सचिव ए. पी. सिंह, राहुल शर्मा और राजेश शर्मा के समय भी कमरे, बंधक विलेख और उपयोगिता प्रमाण पत्र की समस्या आई थी । परंतु उन लोगों ने किसी भी स्कूल इंटर कॉलेजों के अनुदान की राशि नहीं रोका था । विभाग का एक पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्गत किया था कि बंधक विलेख और उपयोगिता प्रमाण पत्र लेने के बाद ही स्कूल कॉलेजों को अनुदान की राशि निर्गत की जाए लेकिन अनुदान को रोका नहीं गया था।
4.अनुदान अधिनियम 2004 उसके अंतर्गत निर्मित नियमावली 2004 एवं संशोधित नियमावली 2015 में कहीं नहीं उल्लेख है कि बंधक विलेख नहीं होने पर अनुदान नहीं दिया जाएगा। अधिनियम एवं नियमावली में कहीं नहीं है की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं रहने पर अनुदान नहीं मिलेगा। अनुदान के लिए जो मानक विज्ञप्ति में प्रकाशित है उसे स्कूल एवं इंटर कॉलेज पूरा कर रहे हैं।
5. विभागीय पोर्टल के कारण बंधक विलेख एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ रहा है।क्योंकि आए दिन विभागीय पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी मोर्चा विभाग को देते रहा था ।परंतु विभागीय स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।आज भी विभागीय पोर्टल में गड़बड़ी है। जिसका कारण अनुदान समिति की बैठक के समय स्कूल कॉलेजों के कागजातों का स्पष्ट प्रिंट नहीं निकल सका ।विभागीय पोर्टल को देखरेख करने के लिए विभाग में कोई इंजीनियर नहीं है।
6. वित्तीय वर्ष 2021-22 के समय विभागीय पोर्टल में यह गड़बड़ी आई थी ।इसको देखते हुए तत्कालीन सचिव राजेश शर्मा ने बंधक विलेख और उपयोगिता प्रमाण पत्र जो जैक द्वारा हार्ड कॉपी में भेजा गया था उसको मान लिया।
7. मोर्चा का कहना है कि अनुदान के लिए विभाग ने कोई ठोस नीति नहीं बनाया है और जो सचिव आते हैं उसको अपने अनुसार देते हैं। और नियम कानून को नहीं देखते हैं।
Advertisements
8. मोर्चा कल से 5 अप्रैल तक अपने अपने क्षेत्र के विधायकों का घेराव करेंगे ।और अनुदान काटने की जानकारी देंगे ।
9.मोर्चा के नेताओं सुरेंद्र झा, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा ,फजलुल कादिर अहमद , रंजीत मिश्रा, चंद्रशेखर ,गणेश महतो, बलदेव पांडे, विरसो उराव, अरविंद सिंह, मनीष कुमार ने कहा है कि अनुदान वितरण में स्कूल कॉलेजों की सूची में कुछ ऐसे नाम है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है । जांच के बाद विभागीय पोर्टल की पोल खुल जाएगी। और वितरण में गड़बड़ी सामने आ जाएगी।
10. वित्त रहित स्कूलों एवं इंटर कॉलेजों में 275 संस्थाओं को अनुदान से वंचित करने को लेकर आज शिक्षा सचिव का पुतला जलाया गया । हजारों स्कूलों एवं इंटर कॉलेजों में शिक्षक कर्मियों ने पुतला फूंका एवं नारा लगा रहे थे कि छूटे हुए स्कूल कॉलेजों को अनुदान देना होगा।
मोर्चा 6 अप्रैल को अनुदान में हुई गड़बड़ी को लेकर राजभवन के सामने विशाल महा धरना देगा । उक्त बातों की जानकारी प्रेस को मनीष कुमार ने दिया है।
बड़ी खबर :किसानों को खुशहाल बनाने के लिए झारखंड सरकार चला रही है ये योजनाएं , मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
Advertisements