कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
चतरा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडो में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न पदों पर चयन हेतु जमा अभ्यर्थियों की सूची को NIC चतरा में अपलोड किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची को जारी कर दिया गया है। इन्हें अपने सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होने को कहा गया है।
NIC पोर्टल पर जारी की गई चयनित अभ्यर्थियों की सूची
झारखंड शिक्षा परियोजना चतरा के द्वारा सूचना में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 1264 दिनांक 02.12.2022 एवं विज्ञापन संख्या 49 दिनांक 10.01.2023 के माध्यम से चतरा जिला अन्तर्गत संचालित सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं / शिक्षकेत्तर कर्मियों का लघुकालीन संविदा पर चयन हेतु विज्ञापन का प्रकाशन के आलोक में चयन समिति द्वारा अन्तर्वीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों का नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि की जानकारी NIC चतरा के वेबसाईट www.chatra.nic.in पर उपलब्ध है।
शिक्षिका के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जांच 3 अप्रैल को
शिक्षिका के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि 03.04.2023 को और लेखापाल – सह – कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 05.04.2023 को विकास भवन, चतरा के समागार में समय 11:00 बजे पूर्वाह्न में अपने सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर अन्तर्वीक्षा हेतु उपस्थित होने को कहा गया है। उक्त से संबंधित विस्तृत जानकारी www.chatra.nic.in पर उपलब्ध है।
इन विषयों के चयनित शिक्षको व लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची जारी
ACCOUNTANT-CUM-COMPUTER OPERATOR
LANGUAGE TEACHER
PHYSCIAL TEACHER
SCIENCE TEACHER
SOCIAL SCIENCE TEACHER
यहां से अपलोड करें चयनित विभिन्न विषयों के शिक्षिकाओं व कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची