कोडरमा के ग्रीजली विद्यालय और कन्हैया मिष्ठान के कई ठिकानों पर आईटी का छापा

कोडरमा के ग्रीजली विद्यालय और कन्हैया मिष्ठान के कई ठिकानों पर इडी का छापा कोडरमा से बड़ी खबर आ रहा है । झारखंड के कोडरमा में भी ईडी और इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापेमारी की खबर है। कोडरमा जिले के एक प्रसिद्ध मिष्ठान और एक निजी विद्यालय में इनकम टैक्स का रेड पड़ा है। सोमवार की शाम आयकर विभाग की टीम के द्वारा एक साथ शहर के कई प्रतिष्ठानों में रेड किया। आयकर विभाग ने झुमरी तिलैया स्थित कन्हैया मिष्ठान भंडार,उसके कार्यालय और माहुरी धर्मशाला की मिठाई दुकान सह कारखाना में सर्वे किया। कन्हैया मिष्ठान भंडार में जांच के दरम्यान किसी भी ग्राहक को अंदर प्रवेश नहीं करने दी गई। जांच के दौरान ग्राहकों एवं अन्य लोगों को रोकने के लिए पुलिस मुख्य गेट पर तैनात रहा। और अधिकारी कागजातों की छानबीन में जुटा रहा। देर रात तक ग्रीजली विद्यालय में छापेमारी जारी रहा इधर एक निजी स्कूल में भी छापेमारी की गईं और जानकारी के मुताबिक देर रात तक छापेमारी जारी था। कोडरमा के तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में देर रात तक आयकर का सर्वे जारी था। हालांकि इस दौरान कोई भी विभागीय अधिकारी बातचीत करने व बताने को तैयार नहीं हुए। कहा कि जांच के बाद किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तभी इसकी पुष्टि हो पाएगी। इन सभी स्थानों पर देर रात तक इनकम टैक्स के पदाधिकारियों द्वारा सर्वे जारी था। इधर ग्रीजली ब्रांच के चौपारण में कार्य दिवस के दिन भी ताला लटका हुआ था ।

Join Us On

कोडरमा के ग्रीजली विद्यालय और कन्हैया मिष्ठान के कईकोडरमा के ग्रीजली विद्यालय

ठिकानों पर



कोडरमा से बड़ी खबर आ रहा है । झारखंड के कोडरमा में भी इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापेमारी की खबर है। कोडरमा जिले के एक प्रसिद्ध मिष्ठान और एक निजी विद्यालय में इनकम टैक्स का रेड पड़ा है। सोमवार की शाम आयकर विभाग की टीम के द्वारा एक साथ शहर के कई प्रतिष्ठानों में रेड किया।




आयकर विभाग ने झुमरी तिलैया स्थित कन्हैया मिष्ठान भंडार,उसके कार्यालय और माहुरी धर्मशाला की मिठाई दुकान सह कारखाना में सर्वे किया।

कन्हैया मिष्ठान भंडार में जांच के दरम्यान किसी भी ग्राहक को अंदर प्रवेश नहीं करने दी गई। जांच के दौरान ग्राहकों एवं अन्य लोगों को रोकने के लिए पुलिस मुख्य गेट पर तैनात रहा। और अधिकारी कागजातों की छानबीन में जुटा रहा।




देर रात तक ग्रीजली विद्यालय में छापेमारी जारी रहा

इधर एक निजी स्कूल में भी छापेमारी की गईं और जानकारी के मुताबिक देर रात तक छापेमारी जारी था। कोडरमा के तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में देर रात तक आयकर का सर्वे जारी था।




हालांकि इस दौरान कोई भी विभागीय अधिकारी बातचीत करने व बताने को तैयार नहीं हुए। कहा कि जांच के बाद किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तभी इसकी पुष्टि हो पाएगी। इन सभी स्थानों पर देर रात तक इनकम टैक्स के पदाधिकारियों द्वारा सर्वे जारी था। इधर ग्रीजली ब्रांच के चौपारण में कार्य दिवस के दिन भी ताला लटका हुआ था ।




बड़ी खबर : झारखंड जिला और ब्लॉक स्तरीय रिक्ति 2023- विभिन्न पदों के लिए आवेदन करें



x

Leave a Comment