Search
Close this search box.

राज्यपाल पहुँचे हज़ारीबाग, दी गई गॉड- ऑफ ऑनर, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

राज्यपाल पहुँचे हज़ारीबाग, दी गई गॉड- ऑफ ऑनर, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Join Us On

राज्यपाल पहुँचे हज़ारीबाग, दी गई गॉड- ऑफ ऑनर, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

राज्यपाल पहुँचे हज़ारीबाग, दी गई गॉड- ऑफ ऑनर, अधिकारियों को दिए कई निर्देश




चरही : प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत झारखंड के राज्यपाल महामहिम सीपी राधाकृष्णन सोमवार को चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत में आगमन हुआ। महामहिम राज्यपाल का आदीवासी महिला- पुरुष के द्वारा संताली नृत्य संगीत व ढोल- मंदार के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद आदिवासी युवतियों के द्वारा बनाए गए पत्ते के ताज से महामहिम राज्यपाल को पहनाकर स्वागत किया।

राज्यपाल पहुँचे हज़ारीबाग, दी गई गॉड- ऑफ ऑनर, अधिकारियों को दिए कई निर्देश


डीसी को दिए निर्देश

राज्यपाल ने पंचायत भवन के सभागार भवन में स्वयं सहायता महिला समूह के महिला मंडल को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल राधाकृष्णन ने महिलाओं को बताया कि जिस सड़क से वह स्वयं आए हैं। वह बहुत ही खराब है। इसको सबसे पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना डीसी को बनाने का निर्देश दिया।




राज्यपाल ने महिलाओं से ली कई जानकारी

राज्यपाल ने महिलाओं को उजवाला योजना के तहत गैस सिलेंडर कनेक्शन कि जानकारी ली। आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले। वही महिला मंडलों के सदस्यों ने भी राज्यपाल के समक्ष अपने कई स्वालंबन बनने की उपलब्धियां के बारे विस्तार से जानकारी दी।




चुरचू नारी ऊर्जा समूह से लालामुनी मरांडी, मरसाल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति से सुनिता लकड़ा व जरबा नारी समूह से संगीता देवी ने महामहिम राज्यपाल से संवाद किया।

महामहिम राज्यपाल ने पंचायत भवन के सभागार में जरबा आजीविका महिला मंडल को एक करोड़ रूपए कि ऋण स्वरूप चेक वितरण किया। साथ ही दो पीएम आवास, दो वृद्धा पेंशन, दो जॉब कार्ड, साहित कई परिसंपत्तियों का राज्यपाल ने लाभुकों को वितरण किया।





 

इसके बाद राजयपाल ने कार्यक्रम में लगाएं गए हिहिरी- पिपड़ी आदिवासी ट्रस्ट, मारसाल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसपीएल, सहित विभिन्न स्टॉल में लगे हाथ से बने साड़ी, एवं अन्य उत्पाद को बारी – बारी से देखा। तत्पश्चात राज्यपाल ने पंचायत भवन परिसर में पीपल के पौधा का रोपण किया। इसके बाद तरबूज के खेती को देखा। अंत में महामहिम राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर कि सलामी दी गई। उसके बाद राज्यपाल राजभवन के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी। इस कार्यक्रम में महामहीम राज्यपाल ने बहेरा पंचायत में कुल दो घंटे तक रहे। मौके पर हजारीबाग उपायुक्त नैनसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजमुमदार, चुरचू बीडीओ इंदर कुमार, सीओ शशि भूषण सिंह, बहेरा उप मुखिया शिवचंद मुर्मू समेत प्रखंड व पंचायत के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




बड़ी खबर :Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन



Slide Up
x

Leave a Comment