Search
Close this search box.

JSSC JPSC में आने वाली है अब ये VACANCY , 74 हजार से ज्यादा पदों पर इसी साल नियुक्ति

Join Us On

JSSC JPSC में आने वाली है अब ये VACANCY , 74 हजार से ज्यादा पदों पर इसी साल नियुक्ति

JSSC JPSC में आने वाली है अब ये VACANCY , 74 हजार से ज्यादा पदों पर इसी साल नियुक्ति





नियोजन नीति के मंजूरी के बाद अब JSSC JPSC के माध्यम से दर्जनों VACANCY निकलने वाली है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह वर्ष नियुक्ति का वर्ष साबित हो सकता है। झारखंड की हेमन्त सरकार 74 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।

राज्य में नई नियोजन नीति के मंजूरी के कुछ ही दिन बाद अबतक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोक सेवा आयोग ने 3939 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर चुका है। JSSC ने 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों व हाई स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर चुका है।




वहीं JPSC द्वारा भी बिरसा कृषि विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर के 74 पदों, राजकीय-राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालयों में 39 प्राचार्यों, 12 दंत चिकित्सकों एवं बीआईटी सिंदरी के चार प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। JSSC द्वारा जारी विज्ञापन का अप्रैल से मई के बीच आवेदन भरे जाएंगे। वहीं अप्रैल-मई तक करीब एक दर्जन और नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी होने की संभावना है।




सहायक आचार्यों के अलावे इन पदों के लिए आ सकती है वेकैंसी

इस साल करीब 70 हजार नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो सकता है। अगले दो महीने में 46 हजार पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो सकता है।जिसमें राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में ही 50 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की नियुक्ति होनी है। इसके पहले चरण में लगभग 25996 हजार सहायक आचार्यो की नियुक्ति होनी है। जिसमें 2013 और 2016 में टेट पास अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। वहीं दूसरे चरण में 24,004 सहायक आचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया इसी साल शुरू होगी।

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से आरक्षण के नए प्रावधान के अनुरूप रोस्टर क्लीयर करने का भी निर्देश दे चुका है।




अप्रैल में रोस्टर क्लीयर होने के उपरांत कार्मिक विभाग के माध्यम से जेएसससी को नियुक्ति की अधियाचना भेजी जाएगी। इसके अलावा राज्य के हाई स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की भी नियुक्ति ली जाएगी। लगभग 10 हजार स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगा। जिला वार रोस्टर क्लीयर होने के बाद राज्य सरकार इसकी भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर सकती है ।

जेएसएससी द्वारा यह विज्ञापन हो चुका जारी




स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 : 3,120 पद

झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 : 690 पद

जेएसएससी द्वारा आने वाली है ये वेकैंसी

क्रम संख्या

JSSC द्वारा आने वाला वैकेंसी

रिक्त संख्या

1

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा




956

2

झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा

914

3

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा




1285

4

झारखंड तकनीकी / विशिष्ट योग्यताधारी /स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

594

5

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा

583

6

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा

737

7

झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा

452

8

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

176

9

झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

991

10

झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा




455

11

झारखंड स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 

करीब 10 हजार

12

झारखंड प्रारंभिक स्कूल में सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा

करीब 50 हजार

जेपीएसी द्वारा अबतक जारी विज्ञापन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया 2023 : 74 पद

राजकीय-राजकीयकृत बालक-बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया 2023 : 39 पद

जिला दंत चिकित्सकों की नियुक्ति 2023 : 12 पद

बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापकों की नियुक्ति 2023 : चार पद

JPSC द्वारा आने वाली है ये वैकेंसी

क्रम संख्या

JPSC द्वारा आने वाली वैकेंसी

संख्या

11

11वीं-12वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023

करीब 250 पद

22

राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति




करीब 2100 पद

ALSO READ : JPSC ने विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मांगा आवेदन

JPSC ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन नियुक्ति को लेकर जारी किया विज्ञापन , 836 पदों पर होगी नियुक्ति



 

JSSC NEW VACANCY : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक ( PGT) नियुक्ति को लेकर नीकली भर्ती,जाने किन विषयों के कितनी सीट

JSSC Lab Asst Recruitment 2023 – Apply Online for 690 Posts


Slide Up
x

Leave a Comment