हजारीबाग शोभायात्रा में घोड़े व बुलेट पर सवार युवतियों ने किया नेतृत्व,महारास्ट्र से आए थे ढोल वादक
हजारीबाग में रामनवमी के पंचमी को सनराइज ग्रुप द्वारा निकाली गई श्री राम की भव्य शोभायात्रा शहर को भगवा और राममय कर दिया।
सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाएं जय श्री राम नारे हीं नही लगा रहे थे बल्कि पारंपरिक वेश में हाथों में त्रिशूल और तलवार लेकर नारी शक्ति और भव्य भारत की तस्वीर भी पेश कर रही थी। घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई के रुप में हाथों में तलवार लिए बेटियां जहां एक ओर अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन कर रही थी।
वहीं आर्ष कन्या गुरुकुल की बेटियों का रण कौशल और कला प्रदर्शन ने सबकों हैरत में डाल दिया। इस दौरान बुलेट चलाती बेटियां भी दिखाई दी। हाथों में तलवार लेकर शोभायात्रा में चल रही महिलाओं की संख्या पांच सौ से भी अधिक थी।
झंडा यात्रा में विशेष रूप से सदर विधायक मनीष जयसवाल, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व उप महापौर आनंद देव, हर्ष अजमेरा अमरनाथ शक्ति मंडल के मनोज गोयल सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए और इस सामाजिक रुप सनराइज ग्रुप के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने जुलूस का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि सनराइज ग्रुपका यह पहल बेहद ही सराहनीय है। हजारीबाग के रामनवमी की पुरानी परंपरा को जीवंत करते हुए इस ग्रुप में शानदार झंडा शोभायात्रा निकालकर एक संदेश दिया है कि वर्तमान दौर में भी हम अपनी संस्कृति को भूले नहीं है ।
महाराष्ट्र से आए ढोल वादकों ने शिवाजी महाराज की दिलाई याद
सनराईज ग्रुप द्वारा 2018-19 से ही चैत्र पंचमी को भव्य जुलूस का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को निकाले गए जुलूस में ख्याति के अनुरुप महाराष्ट से आए युवकों की टोली ने जब पारंपरिक वेश में ढोल, शंख और घड़ियाल बजाए तो सारा शहर जयकारे से गुंज उठा। भारत माता जय भवानी, जय शिवाजी के नारों के साथ छत्रपति शिवाजी की याद ताजा करा दी। 24 युवक – युवतियों का दल हजारीबाग विशेष कर रामराज्य शोभायात्रा में शामिल होने पहुंची है। इस दौरान पारंपरिक वेश में युवतियां भी ढोल बजाते दिखाई दी ।
जगह जगह फूलों से हो रहा था स्वागत, उतारी जा रही थी आरती : शोभायात्रा की भव्यता को इस रुप से समझा जा सकता है कि जिस जिस सड़क से शोभायात्रा गुजरी उस स्थान पर फूलों की वर्षा कर लोगों का स्वागत किया गया। पानी और बिस्किट के साथ शर्बत पिलाया गया। इस दौरान जमकर पटाखे भी चलाए गए। छतों से फूलों की बारिश तो कहीं शोभायात्रा में चल रहे श्री राम दरबार की आरती की जा रही थी।
हीरो बनी आर्ष कन्या गुरुकुल की बेटियां, छतों पर भीड़ बता रही थी सफलता : शोभायात्रा में शामिल होने आर्ष कन्या गुरुकुल की ब्रहमचारिणीयां अस्त्र और शस्त्र के साथ पहुंची थी। इनके द्वारा लाठी और तलवार बाजी के प्रदर्शन को देखकर हर कोई अचंभित था। यूं कि बेटियों पूरे शोभायात्रा की हीरो थी और लोग इनके कला कौशल को देखकर दंग थे। इनके द्वारा रण कौशल के साथ साथ पीरामीड, सिरमार, गर्दन काट जैसे कई कलाओं का प्रदर्शन किया गया।
बड़ी खबर :Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन