सीधी नियुक्ति को लेकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बनाई बड़ी रणनीति , सरकार की किरकिरी होना तय

Join Us On

सीधी नियुक्ति को लेकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बनाई बड़ी रणनीति , सरकार की किरकिरी होना तय

सीधी नियुक्ति को लेकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बनाई बड़ी रणनीति , सरकार की किरकिरी होना तय


/>

सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने बड़ी रणनीति बनाई। कई जिलों में इनकी बैठक हुई और आगे की रणनीति पर निर्णय लिया गया।

इसी क्रम में पारा शिक्षक-गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ की एक जिलास्तरीय बैठक रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबिरा में आयोजित की गई।




Advertisements

परमेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 2012 शिक्षक नियुक्ति नियमावली की मांग पर रामनवमी के पश्चात रांची में प्रस्तावित शिक्षा मंत्री आवास घेराव सह भिक्षाटन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही संघ की जिला कार्यकारिणी टीम भी गठित की गई।




संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास मुख्यरूप से उपस्थित रहे

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल दास ने कहा कि झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 हमारा संवैधानिक अधिकार है। उसी नियुक्ति नियमावली के तहत राज्य में आयोजित दोनों ही जेटेट परीक्षा ली गई है। अतः सरकार को उक्त नियमावली के तहत हमें नियुक्ति देनी ही पड़ेगी।

सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के विरोध में संघ करेगा भिक्षाटन , सरकार की होगी किरकिरी




लगातार रद्द हो रही नीतियों के बावजूद राज्य सरकार ऊटपटांग नीतियां लाने से बाज़ नहीं आ रही है। सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली का संघ कड़ा विरोध करेगा। आगे उन्होंने कहा कि रामनवमी के तुरंत बाद राजधानी रांची में शिक्षा मंत्री आवास घेराव सह भिक्षाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य के तमाम जेटेट सफल अभ्यर्थी एकजुट और संगठित रहें। हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

बैठक में प्रदीप प्रमाणिक, अनादि कुमार,पंगीला हो, लक्ष्मी महतो,दशरथ रजक, चित्तरंजन महतो, जगदीश प्रमाणिक, बलराम घाटवाल,निर्मल चन्द्र महतो, आशीर्वाद महतो,श्यामा पद धन, निवारण कुमार, वीरेन्द्र नाथ महतो आदि काफी संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी शामिल थे।




Advertisements

बड़ी खबर :School Education and Literacy Dept Dumka Primary Teacher Recruitment



x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']