सरकारी नौकरियों में झारखंड के स्थानीय को 100 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन

झारखंड के सभी सरकारी नौकरियों में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए 100 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने रांची में जमकर प्रदर्शन किया।
झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) के बैनर तले छात्र प्रदर्शनकारियों ने मोराबादी इलाके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाने से पूर्व रांची कॉलेज के पास से मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक ‘अंतिम यात्रा’ निकाला
Advertisements
बतादें कि प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया था पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
जेएसएसयू नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि हम गुरुवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देना चाहते थे, जिसमें उनसे राज्य की भर्ती नीति में बदलाव करने का अनुरोध की गई थी और झारखंड के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत नौकरियां सुनिश्चित की जा सकें। पर मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिए।
देवेंद्र नाथ महतो ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार 27 मार्च तक उनकी मांगें पूरी करे नहीं तो आक्रामक आंदोलन शुरू की जाएगी।
बड़ी खबर :Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन
Advertisements