Search
Close this search box.

देवघर से पटना और राँची के लिए सीधी उड़ान सेवा आज होगी शुरू, जाने टाइमिंग

Join Us On

देवघर से पटना और राँची के लिए सीधी उड़ान सेवा आज होगी शुरू, जाने टाइमिंग

देवघर से पटना और राँची के लिए सीधी उड़ान सेवा आज होगी शुरू, जाने टाइमिंग




देवघर से बिहार की राजधानी पटना के लिए सीधी उड़ान रविवार से शुरू हो रही है. वहीं देवघर से झारखंड की राजधानी रांची के लिए सीधी उड़ान सोमवार से यात्रियों को स्वीकार करना शुरू कर देगी. दोनों जगहों के लिए इंडिगो के विमान उड़ान भरेंगे। इसकी पुष्टि देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने की।

उन्होंने कहा कि कलकत्ता से नियमित यात्रियों को लेकर देवघर पहुंचने वाले विमान ही देवघर से यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरेंगे और फिर पटना से यात्रियों को लेकर लौटेंगे।

रविवार को इंडिगो की पहली फ्लाइट 6ई-7944 देवघर से पटना के लिए देवगर एयरपोर्ट से सुबह 11:15 बजे रवाना होती है और दोपहर 12:15 बजे जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।




वही विमान पटना से 12:35 बजे देवघर के लिए रवाना होगा और एक घंटे बाद 13:50 बजे देवगर हवाई अड्डे पर लैंड करेगा। निदेशक ढींगरा ने कहा कि देश के विभिन्न प्रमुख शहरों से हवाई संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निकट भविष्य में अनेक शहरों में वायु संचार का विकास किया जाएगा।

देवघर से पटना और राँची

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को, एक दर्जन से अधिक नियमावली होगी संशोधित



Slide Up
x

Leave a Comment