DC OFFICE PALAMU : संविदा आधारित नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण सूचना

DC OFFICE PALAMU NOTICE : कार्यालय उपायुक्त जिला दंडाधिकारी पलामू के द्वारा संविदा आधारित नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।जारी सूचना में कहा गया है कि सखी वन स्टॉप सेंटर, पलामू के लिए सेवा प्रदाताओं को अनुबंधित करने हेतु विभिन्न पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए दिनांक 17.11.2022 को विज्ञापन निकाली गई थी।
/>
www.recruitment.jharkhand.gov.in के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की जाँच चयन समिति के द्वारा की गयी है।
31.03.2023 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
जांचोपरांत योग्य एवं अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची दावा / आपत्ति हेतु NIC Palamau के Portal पर Upload की गयी है। अभ्यर्थियों के लिए दावा / आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 31.03.2023 तक है. उक्त तिथि तक अभ्यर्थी अपना दावा / आपत्ति जिला समाज कल्याण कार्यालय, पलामू में आकर जमा कर सकते हैं या कार्यालय के ई-मेल आईडी dswopalamau@gmail.com पर भेज सकते हैं। वर्णित तिथि के बाद प्राप्त किसी प्रकार के दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
Download Notification
Advertisements