प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम अभीम) के तहत मुख्यालय एवं जिलों में इन पदों पर नियुक्ति

Join Us On

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम अभीम) के तहत मुख्यालय एवं जिलों में इन पदों पर नियुक्ति

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम अभीम) के तहत मुख्यालय एवं जिलों में इन पदों पर नियुक्ति


/>

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मैनेजर पीएमयू 01 पद, स्टेट हेल्थ असिस्टेंट पीएमयू 01 पद, डिस्टिक हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर 24 पद (सभी जिले) और डिस्टिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर असिस्टेंट 24 पद (सभी जिले) की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया है।

मुख्यालय एवं जिलों में प्रबंधकीय स्तर के रिक्त कुल 50 पदों पर नियुक्ति होनी है। यह नियुक्ति प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम अभीम) के तहत होगी। इसके अंतर्गत स्टेट हेल्थ की भी नियुक्ति होगी ।

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज के द्वारा इस बाबत निर्देश जारी किया गया है।

जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी पदों पर अनुबंध आधारित नियुक्ति होगी । सभी पदों पर नियुक्ति के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।




Advertisements

इच्छुक अभ्यर्थी https:// jrhms.jharkhand.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। नियुक्ति प्रक्रिया संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट jrhms. jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। वहीं उम्र की गणना 1 अगस्त से होगी।

संयुक्त सचिव के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्टेट हेल्थ मैनेजर के पद पर सेवानिवृत्त अधिकारी, जो झारखंड सरकार में संयुक्त सचिव के पद से नीचे नहीं होंगे वे ही इस पद के लिए पात्र हैं। अन्य पदों के लिए उम्र की गणना एक अगस्त 2022 के आधार पर की जाएगी।



उम्र : जेनरल व ईडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष, ओबीसी 37, सामान्य महिला 38 एवं एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हर श्रेणी के फिजिकली हैंडीकैप अभ्यर्थी को उम्र में 05 वर्ष की छूट दिया गया है । आवेदन के आधार पर चयनित अभ्यर्थी को इंटरव्यू, रिटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

 

https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/01/Notification-cisf-Constable-Posts.pdf




बड़ी खबर :Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023



Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']