PGT TGT शिक्षक नियुक्ति बड़ी खबर : उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगेगा रोक

PGT TGT शिक्षक नियुक्ति बड़ी खबर : उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगेगा रोक

Join Us On

PGT TGT शिक्षक नियुक्ति बड़ी खबर : उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगेगा रोक

PGT TGT शिक्षक नियुक्ति बड़ी खबर : उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पर लगेगा रोक




जिलेवाइज नीकाला गया PGT TGT शिक्षक नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगेगी। इसके लिए इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना जल्द ही जिलों को दिशा- निर्देश भेजेगा।

बतादें कि झारखंड के 80 उत्कृष्ट (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ) एवं 325 प्रखंड स्तरीय मॉडल विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति संविदा आधारित होनी है।




जिलास्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है। संविदा आधारित नियुक्ति के लिए जिलों के द्वारा आवेदन भी आमंत्रित किया गया है। जिसमें लगभग 3000 शिक्षकों की नियुक्ति होना है।

नए सिरे से जारी होगा आरक्षण रोस्टर

गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा जिलास्तरीय नियुक्ति में इडब्ल्यूएस EWS को 10 फीसदी आरक्षण को स्वीकृति दी गई है। जिसके बाद झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस नियुक्ति को रोकने और अगले सप्ताह नए सिरे से नियुक्त को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने का निर्णय ली है। संविदा आधारित प्लस टू विद्यालय PGT शिक्षकों को 27500 और हाइस्कूल के TGT शिक्षकों के लिए 26250 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।




नियुक्ति 10 अप्रैल तक पूरा करने का था निर्दे

उत्कृष्ट और मॉडल विद्यालयों में पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति 10 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश गया था। अब फिर से प्रक्रिया शुरू होने के बाद मई के अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सकती है।




कस्तूरबगांधी बालिका विद्यालय में भी नियुक्ति पर रोक

झारखंड के 28 कस्तूरबगांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में भी महिला शिक्षकों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगेगा। इन विद्यालयों में भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर पिछले दिनों झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को दिशा-निर्देश दिया गया था पर अब इसके लिए भी फिर से जिलों को पत्र जारी किया जायेगा। एक विद्यालय में कुल 11 शिक्षकों की नियुक्ति होना है। जिसमें कक्षा छह से आठ में चार शिक्षक की नियुक्ति व कक्षा नौवीं से 12वीं में सात शिक्षक की नियुक्ति होनी है। इन सभी नियुक्तियों में नए सिरे से जिलास्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा।




बड़ी खबर : Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन




x

Leave a Comment