JPSC ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन नियुक्ति को लेकर जारी किया विज्ञापन , 836 पदों पर होगी नियुक्ति

झारखंड लोक सेवा आयोग ( JPSC ) ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की होनेवाली नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी की है।
जारी विज्ञापन के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 836 पदों पर नियुक्ति होगा। जिसमें 771 नियमित और 65 बैकलाग पद शामिल हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग ने दोनों श्रेणी के चिकित्सकों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी की है।
Advertisements
बैकलॉग पद के लिए 27 मार्च से 28 अप्रैल तक भर सकेंगे आवेदन
बैकलाग पदों के लिए आनलाइन आवेदन 27 मार्च से 28 अप्रैल तक भर सकेंगे। 2 मई तक छात्र परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे और 15 मई तक आवेदन की हार्ड कापी जमा करनी है।
नियमित पदों के लिए 31 मार्च से दो मई तक आनलाइन आवेदन
771 नियमित पदों पर नियुक्ति के लिए 31 मार्च से 2 मई तक आनलाइन आवेदन भर सकेंगे। वहीं 4 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान और 19 मई तक हार्ड कापी जमा करना पड़ेगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों का नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव और साक्षात्कार के आधार पर होगा। शैक्षणिक योग्यता व कार्यानुभव के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं और साक्षात्कार 15 अंकों का होगा। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत एमबीबीएस के लिए 60 अंक, स्नातकोत्तर से उच्चतर योग्यता के लिए 15 अंक और कार्यानुभव के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित किए गए है।
इन विभागों में होगा नियुक्ति
नियमित पद : बैकलाग पद
चर्म रोग 16 : 02
Advertisements
पैथोलाजी 06 : 01
फीजिशियन 236 : 01
रेडियोलाजी 28 : 01
Advertisements
ईएनटी 12 : 04
अस्थि रोग 28 : 04
फारेंसिक 20 : 01
Advertisements
शिशु रोग 234 : 21
सर्जरी 42 : 03
निश्चेतना 80 : 03
Advertisements
स्त्री रोग 36 :18
नेत्र रोग 25 : 00
बड़ी खबर: Jharkhand Rojgar Mela Koderma 2023- Online Registration For Bharti Camp
Advertisements