नौकरी : सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सेक्यूरटी गार्ड , ANM सहित अन्य पदों पर चतरा में भर्ती

Join Us On

नौकरी : सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सेक्यूरटी गार्ड , ANM सहित अन्य पदों पर चतरा में भर्ती

नौकरी : सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सेक्यूरटी गार्ड , ANM सहित अन्य पदों पर चतरा में भर्ती

/>

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सेक्यूरटी गार्ड सहित अन्य पदों पर चतरा में भर्ती नीकाली गई है। यह नियुक्ति की जानकारी झारखण्ड सरकार , जिला नियोजनालय सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, चतरा कार्यालय के द्वारा जारी किया गया है।

इसे लेकर जिला नियोजनालय सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, चतरा में दिनांक 27.03.2023 को कार्यालय परिसर में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक Raider Security Services Pvt Ltd. द्वारा विभिन्न पदो हेतु एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसका वेतन विभिन्न पदों के लिए अलग अलग है।




Advertisements

जिला नियोजनालय, चतरा श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जा रहा है । जिसमे निम्न पदों पर नियुक्ति होनी है।

Stenographer,
Developer (NET), Developer(Java),Developer Java),MIS-(Female), Security Guards, Developer (N), Je Software, J.Software
,Jr Software, Receptionist, Jr Software, ANM,GNM




वेतन :. 12 हजार से 45 हजार तक

योग्यता : दसवीं पास से स्नातक और किसी किसी मे डिप्लोमा , हिंदी इंग्लिश टाइपिंग

उम्र – 20 से 35 साल

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार यदि पूर्व से निबंधित नहीं है,तो ये अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा  http://www.rojgar.jharkhand पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूलप्रमाण पत्र एवं उसकी एक छाया प्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी) दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है




जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन करवाने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं होगा। झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 20022 प्रभावी होने के कारण भर्ती कैम्प में भाग लेने वाले उम्मीदवार अंचलाधिकारी द्वारा आवासीय प्रमाण पत्र लाना सुनिश्चित करेंगे। इस निमित किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

नोट यह कार्य निःशुल्क है। किसी भी प्रकार का लेन-देन अपराध है।




Advertisements

Download notification

Noti




x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']