भर्ती कैम्प : श्रम नियोजन ,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग भर्तीकैम्प नोटिफिकेशन जारी
झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत दिनांक 25 मार्च 2023 (शनिवार) को जिला नियोजनालय, पाकुड़ द्वारा भर्ती कैम्प का आयोजन होगा।
सभी आवेदक/ आवेदिकाओं को सूचित किया गया है कि 25 मार्च 2023 (शनिवार) को जिला नियोजनालय, पाकुड़ (एस०डी०ओ० आफिस कॅम्पस पाकुड़) में आयोजित भर्ती कैम्प में उपस्थित होकर निम्नवत रिक्तियों से संबंधित रोजगार के सुअवसर का लाभ उठायें।
रिक्तियों का ब्योरा
भर्तीकैम्प में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता का देय नहीं है।
जरूरी डॉक्यूमेंट : आवेदक / आवेदिका अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा के साथ भर्ती कैम्प में भाग लें।
कैम्प में Covid SOP का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।
Bharti camp location
जिला नियोजनालय, पाकुड़ (एस०डी०ओ० आफिस कॅम्पस पाकुड़)
Date : 25 march 2023
नोट : आवेदक / आवेदिका को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है, उल्लेखनीय है कि जिला नियोजनालय पाकूड में आवेदक / आवेदिका नियोजनालय के वेब पोर्टल & http://rojgar.jharkhand.gov.in के होम पेज के New jobseeker में जाकर स्वंय निबंधन कर सकते हैं।
चूँकि रिक्ति निजी क्षेत्र से सम्बन्धित है इसलिए सभी प्रकार के सेवा शर्तों, चयन प्रकिया के लिए नियोजक उत्तरदायी है, नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करता है।