Summer Vacation : स्कूलों के निर्धारित समय में परिवर्तन को लेकर सीएम को पत्र

Join Us On

Summer Vacation : स्कूलों के निर्धारित समय में परिवर्तन को लेकर सीएम को पत्र

Summer Vacation : स्कूलों के निर्धारित समय में परिवर्तन को लेकर सीएम को पत्र

Summer
Vacation : आदर्श दिनचर्या (Standand Daily Routine ) के तहत स्कूलों के निर्धारित समय में परिवर्तन को लेकर पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा हैं।




Advertisements

पत्र में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक- SPE/51/09/2023/922, दिनांक- 15.03.2023 को जारी पत्र जो सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा संचालन हेतु आदर्श दिनचर्या में ग्रीष्म कालीन कक्षाओं के समय 01 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक प्रातः कालीन 7 बजे पूर्वा0 से 2:00 बजे अप० तक निर्धारित किया गया है जिसमें 11 : 00 बजे अप० से 2:00 बजे अप0 तक एक घंटे का खेल गतिविधियों के लिए भी शामिल है।

पूर्वाहन 7 से अपराह्न 12 बजे तक विद्यालय का समय करने का सुझाव




उपरोक्त अवधि में काफी गर्मी का समय होता है और इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है। मेरी समझ से शिक्षा विभाग का यह आदेश अव्यवहारिक है। छोटे-छोटे गरीब ग्रामीण बच्चों को प्रातः कालीन भूखे पेट आना पड़ेगा और 7 घंटे स्कूल परिसर में बीताना पड़ेगा जो निश्चित रूप से काफी कष्टकारी हो सकता है।




उपरोक्त समयावधि को घटाकर 7:00 बजे पूर्वा0 से 12:00 मध्या0 तक यानि कुल 05 (पाँच) घंटे का ही समय निर्धारित होने से छोटे-छोटे बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होना काफी सरल और व्यवहारिक होगा। आग्रह करते हुए उपरोक्त संदर्भ में निर्धारित समय में यथोचित परिवर्तन करने हेतु छात्रहित में समुचित निदेश देने को कहा।




Advertisements

बड़ी खबर : Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन




x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button