छात्र नेता जयराम महतो पुलिस हिरासत में, विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में

छात्र नेता जयराम महतो पुलिस हिरासत में, विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में

Join Us On

छात्र नेता जयराम महतो पुलिस हिरासत में,

छात्र नेता जयराम महतो पुलिस हिरासत में, विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में

गुरुवार को पुरानी विधानसभा से नयी विधानसभा तक मार्च का छात्रों का कार्यक्रम था। छात्रों ने विधानसभा से 400-500 मीटर की दूरी पर आंदोलन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस के साथ झड़प और लाठी चार्ज की गई। इस दौरान पुलिस ने जयराम महतो को आज शाम तक के लिए हिरासत में ले लिया।




हिरासत में लेने के दौरान जयराम महतो पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। पुलिस की लाठी खाने के बाद टाइगर जयराम महतो ने कहा कि आज शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस है। हम डरने वाले नहीं हैं। आज डर गये, तो हमें कभी अपना हक नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब किसी बात का डर नहीं है आंदोलन जारी रहेगा।




छात्रों ने कहा था कि आंदोलन अहिंसक व शांतिपूर्ण होगा।

छात्रों ने कहा कि कोई असंवैधानिक या अमर्यादित आचरण नहीं किया। हम 60:40 को अहितकारी मानते हैं। अगर यह नीति लागू हो गयी, तो बाहरी लोगों को नौकरी बेचा जाएगा।




धारा 144 क्षेत्र में छात्रों ने किया था प्रवेश : एसडीएम

एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जगन्नाथपुर में बैरिकेडिंग करके रोका गया पर इन लोगों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और आगे बढ़ गए। इन्होंने विधानसभा की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होने की भी कोशिश की। इन्हें नीचे हटाया गया । एसडीएम ने घोषणा करके बताया भी गया कि यहां 144 लागू है। आपलोग दूर चले जाएं और वहां जाकर आंदोलन करें।

बाहरियों को मिल जाएगा झारखंड में नौकरी : जयराम महतो

जयराम महतो ने कहा कि राज्य में 2 लाख से अधिक नौकरी की बहाली होनी है। अगर यही नीति रहा तो झारखंड में 1.5 लाख बाहरी लोगों को नौकरी मिल जाएगा और यहां के लोग नौकरी से वंचित रह जायेंगे फिर झारखंड बना क्यों ?




उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे पर पुलिस ने दल-बल के साथ छात्रों पर लाठीचार्ज कर रबर के बुलेट भी दागे हैं। जिसमें कई छात्र घायल हो गये हैं । उन्होंने कहा कि भगत सिंह के शहादत दिवस पर अगर पुलिस हमारे ऊपर गोली भी चलायेगी तो हम उससे भी नहीं डरेंगे।





बड़ी खबर : झारखंड को 21 सड़क परियोजनाओं को तौहफा देंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कई जिलों की बदलेगी सूरत

x

Leave a Comment