इंटर बोर्ड परीक्षा में मोबाइल से नकल करते पकड़ाया छात्र,परीक्षार्थी निलंबित,प्रिंसिपल को शो कॉज

14 मार्च से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटर ( 10वीं और 12वीं) की परीक्षा जारी है। रांची स्थित संत पॉल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र में बुधवार को एक छात्र मोबाइल से नकल करता पकड़ा गया। इंटर बोर्ड परीक्षा के सेकेंड सिटिंग में वाणिज्य (अकाउंट पेपर) की परीक्षा था।
Advertisements
इस दौरान एक परीक्षार्थी सैमसंग मोबाइल से नकल कर पेपर लिख रहा था, जिसे गार्डिंग कर रहे शिक्षक सह विक्षक ने पकड़ लिया एवं निष्कासित करने की अनुशंसा कर दी।
वहीं अनुशंसा के बाद प्रिंसिपल डॉ. अनुज कुमार तिग्गा के द्वारा नकल कर रहे परीक्षार्थी को निलंबित कर दिया गया है। परीक्षा स्बीनिष्कासित छात्र का कोड 11013 एव क्रमांक 20147 था। इसकी सूचना मिलने के बाद संत पॉल्स कॉलेज के प्रिंसिपल को जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार ने शोकॉज कर प्रतिनियुक्ति वीक्षकों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर अनुशंसा के बारे में पूछा है।
डीईईओ ने प्रिंसिपल को भेजा शो कॉज
डीईईओ द्वारा शो कॉज में पूछा गया है कि आखिर परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट कैसे गया। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के बॉडी सर्च में लापरवाही बरता गया है। परीक्षा केंद्रों को स्पष्ट आदेश के बाद भी इस तरह का लापरवाही कैसे हुआ। क्यों न प्रतिनियुक्ति वीक्षकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर अनुशंसा की जाए ?
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर छह मार्च को दी गई थी ट्रेनिंग
कदाचार मुक्त मैट्रिक और इंटर परीक्षा संचालन को लेकर छह मार्च को समाहरणालय में केंद्राधीक्षकों को ट्रेनिंग कार्यक्रम में जानकारी दी गई थी। इसमें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया था कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर बॉडी चेक की जाए ताकि अवांछित सामग्री केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकें। इसके बाद भी केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने में उदासीनता बरता गया।
Advertisements
बड़ी खबर : Students Protest against Employment Policy : आज विधानसभा घेरेंगे झारखंड के यूथ