झारखण्ड शिक्षा परियोजना, रामगढ़ प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय में शिक्षकों का भर्ती

Join Us On

झारखण्ड शिक्षा परियोजना, रामगढ़ प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय में शिक्षकों का भर्ती

झारखण्ड शिक्षाँ परियोजना, रामगढ़ में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित एवं रनातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों आवेदन कर सकते हैं । 

Age

न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमश: 21 और 55 वर्ष 

उम्र का आकलन 31.12.2022 के आधार पर किया जायेगा।













स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) शिक्षकों हेतु :- 

राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है, में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 

स्नातकोत्तर की डिग्री, परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री | साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी0एड0 अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ 

द्वारा बी0एएड0  डिग्री आवेदक के पास होना चाहिए ।







स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षकों हेतु :

राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था  से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है, में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री आवेदक के पास होना चाहिए ।

 परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से बी0एड0 अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्‌ 

द्वारा बीएएड0 के डिग्री आवेदक के पास होना चाहिए ।

  चयन हेतु निर्धारित शर्तें :-

  झारखण्ड सरकार के संकलप पर चयनित शिक्षक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,  इन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं व्यवहारिक कक्षा अवलोकन  के आधार पर चयन समिति द्वारा  निर्धारित दिशा-निर्देशों जाएगा। चयन हेतु समिति का निर्णय  देशों के अनुरूप तैयार मेधा सूची के अनुसार किया य अंतिम निर्णय होगा। चयन की प्रक्रिया बिना कारण बताये चयन समिति द्वारा किसी  भी समय स्थगित अथवा निरस्त किया जा सकता है।

Notification  Click here
Official Website  www.ramgarh.nic.in
Home Click here
WhatsApp group  Join here













Read Also :-

WhatsApp group link :- CLICK HERE 










 

आवेदन शुल्क

चयन परीक्षा हेतु शुल्क 100 रू होगी परन्तु अनुसूचित जाति/ जनजाति श्रेणी के अभ्याथय को 50रु निर्धारित की जाती है। 








x

Leave a Comment