Students Protest against Employment Policy : आज विधानसभा घेरेंगे झारखंड के यूथ
Students Protest against Employment Policy : आज झारखंडी ल के यूथ नई नियोजन नीति के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेंगे। विधानसभा घेराव कार्यक्रम झारखण्ड यूथ एशोसिएशन, झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले आयोजित हो रही है।
झारखंड यूथ एसोसिएशन के संयोजक शफी इमाम ने बुधवार को मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले 20 मार्च को विधानसभा घेराव की रणनीति था। पर सरकार व प्रशासन के आग्रह पर एक दिन पूर्व ही मंत्री आलमगीर आलम व छात्र नेताओं की सकारात्मक वार्ता से आन्दोलन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी पर पुनः 20 मार्च को ही जिलावार आरक्षण रोस्टर व 21 मार्च को सहायक प्रयोगशाला परीक्षा और 22 मार्च को PGT की वैकेंसी निकाल दिया गया। जिसमें कई गड़गड़ी व अनियमिता है।
इससे झारखण्ड के छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल मिल रही है। इस कारण से ही 22 मार्च को जिलावार सरकार का पुतला दहन किया और गुरुवार को विधानसभा घेराव की घोषणा की गयी है
छात्र पुराने विधानसभा भवन से होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे,ल। और वहीं से विधानसभा की ओर कूच करेंगेम झारखण्ड यूथ एशोसिएशन के इमाम सफी व राजेश ओझा ने कहा कि 23 मार्च को विधानसभा घेराव एतिहासिक होनेवाला है।
वहीं इस घेराव कार्यक्रम को जेटेट सफल पारा और पारा संघ ने भी समर्थन देने का एलान किया है।
बड़ी खबर :; झारखंड के 80 प्रखंडो में अप्रैल से शुरू होगी सारथी योजना, रोजगार नहीं तो 1500 रुपये हर माह