JSSC NEW VACANCY : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक ( PGT) नियुक्ति को लेकर नीकली भर्ती,जाने किन विषयों के कितनी सीट
width=”1280″ height=”720″ />
JSSC NEW VACANCY : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लैब असिस्टेंट नियुक्ति का विज्ञापन के बाद दूसरे दिन ही स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी किया है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या – 1608 (अनु.), दिनांक-17.03.2023 द्वारा अग्रसारित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ( माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के पत्रांक- 836 दिनांक- 16.03.2023 द्वारा संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 ( नियमित भर्ती) के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अभ्यर्थी ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके भर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क: JSSC NEW VACANCY
(क) परीक्षा शुल्क रू. 100 / – ( सौ रूपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूट : झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू. 50/- (पचास रूपये) है।
40 ℅ या उससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।
इनका नहीं लगेगा आवेदन शुल्क पर पुनः भरना पड़ेगा फॉर्म
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2022 में सम्मिलित (जिनके द्वारा आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था) वैसे आवेदकों को इस विज्ञापन की शर्तों यथा शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं के अंतर्गत पुनः आवेदन देना होगा पर उन्हें पुनः परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। उन आवेदकों को नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number) एवं जन्म तिथि दर्ज करना अनिवार्य होगा। नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number) एवं जन्म तिथि दर्ज नहीं करने पर परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य नहीं होगा।
(ख) आरक्षित वर्ग के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के विभिन्न पदों की बैकलॉग रिक्तियों के विरुद्ध विज्ञापन संख्या-03 / 2023 प्रकाशित किया गया है, जिसमें कुल रिक्ति 265 हैं। विज्ञापन सं. 02 / 2023 एवं 03 / 2023 दोनों के लिए अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे और इस आशय का विकल्प ऑनलाईन आवेदन भरने में उपलब्ध रहेगा। दोनों विज्ञापन के लिए आवेदन करने की स्थिति में एक ही परीक्षा शुल्क देय होगा। यदि कोई अभ्यर्थी सिर्फ एक विज्ञापन के विरूद्ध आवेदन देते हैं तो वैसी स्थिति में उन्हें एक परीक्षा शुल्क ही देना होगा। दोनों विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जायेगी।
11 विषयों के 2137 पदों पर होगी नियुक्ति
क्रम संख्या |
पद नाम |
कुल रिक्ति |
1 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, जीव विज्ञान |
218 |
2 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, रसायन शास्त्र |
227 |
3 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भूगोल |
164 |
4 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक,हिंदी
|
163 |
5 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक,अर्थशास्त्र |
167 |
6 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, इतिहास |
182 |
7 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक,संस्कृत |
169 |
8 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भौतिक शास्त्र
|
251 |
9 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक,गणित |
185 |
10 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, वाणिज्य |
200 |
11 |
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक,अंग्रेजी |
211 |
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ :-
क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक 05.04.2023 से दिनांक- 04.05. 2023 की मध्य रात्रि तक ।
(ख) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक 06.05.2023 की मध्य रात्रि तक
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक 08.05.2023 की मध्य रात्रि तक ।
दिनांक- 10.05.2023 से दिनांक- 12.05.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे। छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।
आवेदन भरने से पहले पूरी नोटिफिकेशन को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।