शिक्षक नियुक्ति को लेकर विभाग हुआ रेस,सीधी नियुक्ति हेतु आरक्षण रोस्टर तैयार का निर्देश,इस जिले में इतने पद रिक्त

नई नियोजन नीति के मंजूरी के बाद अब शिक्षक नियुक्ति को लेकर भी शिक्षा विभाग रेस हो गया है। पहले चरण में 250000 सहायक आचार्य शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर शिक्षा प्राथमिक निदेशक ने सभी जिलों को जिला स्तरीय पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
इस आधार पर तय होंगे आरक्षण रोस्टर
पत्र में कहा गया है कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड के संकल्प संख्या 1617 दिनांक 17.03.2023 द्वारा जिला स्तरीय पदों पर सीधी नियुक्ति के मामलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने हेतु 100 बिन्दुओं का संशोधित आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है।
Advertisements
किस जिले मे किन्हें कितना आरक्षण , नीचे पर क्लिक कर देख सकते हैं
जिलों में नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी, जाने ST SC OBC EWS को किस जिले में कितना आरक्षण
उपरोक्त संकल्प की छायाप्रति संलग्न करते हुए अनुरोध की गई है कि उक्त संकल्प एवं प्रासंगिक पत्रों में दिए गए निदेश के आलोक में ही राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पद पर सीधी नियुक्ति हेतु जिलावार आरक्षण रोस्टर तैयार कर अधियाचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराया जाए।
सहायक आचार्य के इतने पद सृजित
विभागीय संकल्प संख्या-2102, दिनांक 30.08.2022 द्वारा झारखंड राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20825 पद एवं मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 29175 पद सृजित किये गये हैं । विभागीय अधिसूचना संख्या 2182, दिनांक 15.09.2022 द्वारा सहायक आचार्य के उपरोक्त सृजित पदों को जिलावार आवंटित कर दी गई है । राज्य में वर्ग 1 से v तथा वर्ग VI से VIII के सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति होगी।
राज्यभर के सभी जिलों में वर्ग 1 से V में 20825 और VI से VIII तक 29175 रिक्त पद सृजित किए गए हैं। जिसमें पहले चरण में वर्ग 1 से V में 11000 और VI से VIII तक 14996 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।

इसे लेकर पुनः जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियर कर मांगा गया है। जिसके बाद जल्द ही सहायक आचार्य नियुक्ति का विज्ञप्ति जारी हो सकती है।
बड़ी खबर : झारखंड:- कार्मिक ने आठ नियुक्ति नियमावालियों में किया संशोधन, नई नियुक्ति का रास्ता साफ
Advertisements