Search
Close this search box.

Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन

Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन

Join Us On

Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन

Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन





Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : झारखंड सरकार द्वारा नई नियोजन नीति (60 : 40) का कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद JSSC ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) झारखंड के अंतर्गत पहला विज्ञापन झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का जारी किया है।





प्रयोगशाला सहायक (भौतिक शास्त्र), प्रयोगशाला सहायक (रसायन शास्त्र) एवं प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) के पदों की संसूचित रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति हेतु झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन मांगा गया है।






 

रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड प्रयोग सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते उम्मीदवार विवरणिका की विभिन्न कंडिकाओं में विहित शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेब www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।

 




https://newsjhupdate.com/wp-content/uploads/2023/03/JLACE-2023-brochure.pdf

प्रयोगशाला सहायक के कुल 690 रिक्त पदों पर होगी नियुक्तियां

प्रयोगशाला सहायक भौतिक शास्त्र में : 230 पद ,

प्रयोगशाला सहायक रसायन शास्त्र में : 230 पद

प्रयोगशाला सहायक जीव विज्ञान : 230 पद

परीक्षा शुल्क :

100 रुपया (Gen), ST SC : 50 रुपया ,दिव्यांगता 40% या उससे ऊपर होने पर परीक्षा शुल्क में छूट

ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि प्रारम्भ : दिनांक 05.04.2023

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 04.05.2023 की मध्य रात्रि तक

परीक्षा शुल्क भुगतान : दिनांक 06.05.2023 मध्य रात्रि तक




फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने की तिथि : दिनांक 08.05.2023 की मध्य रात्रि तक

Note : दिनांक- 10.05.2023 से दिनांक- 12.05.2023 के मध्य रात्रि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन लिंक उपलब्ध करायी जायेगी।








आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाइट www.jssc.nic.in पर देख सकते हैं। पूरी डिटेल notification के लिए नीचे download पर क्लिक करें।





Noti


Slide Up
x

Leave a Comment