कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर चयन हेतु Qualify / Disqualify सूची जारी
-झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गुमला इम्पोरियम बिल्डिंग, सदर अस्पताल परिसर के तरफ से सूचना जारी की गई है। जिसमें कस्तूरबा गाँधीबालिकाविद्यालयों में संविदा के आधार पर पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) के पद पर चयन हेतु Qualify / Disqualify सूची प्रकाशित की गई है। किस कारण से अभ्यर्थियों को disqualify किया गया है इसकी भी जानकारी दी गई है।
कस्तूरबा गाँधीबालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पर पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) के पद पर चयन हेतु योग्य अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन गुमला जिला के अधिकारिक वेबसाईट https://gumla.nic.in में किया गया है।