झारखंड में हांगकांग फ्लू के तीन और संक्रमित मिले, कोरोना मरीज हुए 16
झारखंड में हांगकांग फ्लू (एच-3 एन-2) और कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को हांगकांग फ्लू के तीन और मरीज मिले। तीनों जमशेदपुर के हैं। उधर, सोमवार को कोरोना के भी पांच संक्रमित मिले। इनमें चार जमशेदपुर के हैं। देवघर में भी एक संक्रमित मिला है।
राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब16 पर पहुंच गई। करीब 110 दिन बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई पार पहुंची है।
जमशेदपुर से मिली जानकारी के अनुसार हांगकांग फ्लू के नए संक्रमितों में एक बुजुर्ग और 7-8 साल के दो बच्चे शामिल हैं। तीनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी का कहना है कि मरीजों पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि18 मार्च को जमशेदपुर में एक वृद्धा और एक बच्चा हांगकांग फ्लू से संक्रमित मिले थे। इस बीच, हांगकांग फ्लू व कोरोना को देख सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने राज्य के सभी निजी अस्पताल एवं जांचघर के नोडल अफसरों को इन्फ्लुएंजा ए की जांच अद्यतन रिपोर्ट रोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कहा है कि इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) की निगरानी के लिए सभी निजी लैब व अस्पताल रोज की रिपोर्ट आईडीएसपी को भेजना सुनिश्चित करेंगे
झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 16
पूर्वी सिंहभूम – 05, रांची – 04 , देवघर – 02, रामगढ़ – 02 , पश्चिमी सिंहभूम – 02
, लातेहार – 01
बड़ी खबर : झारखंड में कोरोना का दस्तक: बोर्ड परीक्षा देने पहुंचा छात्र नीकला कोरोना पॉजिटिव