श्रम नियोजन कौशल एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय गोंडा रोजगार मेला

Join Us On

श्रम नियोजन कौशल एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय शाह कैरियर मॉडल सेंटर गोंडा 

श्रम नियोजन कौशल एवं प्रशिक्षण विभाग

श्रम नियोजन :- रोजगार भर्ती मेला 22 तारीख को लगाई जा रही है अतः जिन उम्मीदवारों को श्रम नियोजनालय कैरियर मॉडल सेंटर गोंडा में रोजगार प्राप्त करना है वह 22 मार्च को प्रशिक्षण विभाग में उपस्थित हो जाएं

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर पोड़ैयाहाट गोड्डा श्रम नियोजनालय कैरियर मॉडल सेंटर गोंडा में रोजगार प्राप्त करना है वह 22 मार्च को प्रशिक्षण विभाग में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें निजी क्षेत्र प्रतिष्ठानको सहमति जताई है. मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 10 से 11:30 तक अपनी उपस्थित रूप से दर्ज करेगे।

इस भर्ती में सभी प्रकार के योग्यताओं को मान्यता दिया गया है तथा विभिन्न विभिन्न प्रकार के पदों पर नियुक्ति निकली है अतः जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है वह न्यूनतम योग्यता के साथ भी शामिल हो सकता है और उसे जिस क्षेत्र में कार्य करने में रुचि है उस क्षेत्र का कार्यभार ले सकता है










शैक्षणिक योग्यता

श्रम नियोजन कौशल एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय शाह कैरियर मॉडल सेंटर गोंडा मैं सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया है न्यूनतम से लेकर के अधिकतम शैक्षिक योग्यता के उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं 10th पास ट्वेल्थ पास ग्रेजुएशन बीटेक आईटीआई तथा अन्य सभी शैक्षणिक योग्यताओं को मान्यता दिया जा रहा है सभी मान्यताओं का फोटो नीचे दिया गया है आप उस फोटो पर टाइप करके देख सकते हैं तथा नीचे में पीडीएफ का लिंक दिया गया है जिस पर इस ऐप को डाउनलोड करके आप इस योग्यता के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले सकते हैं ।

उम्र सीमा

श्रम नियोजन कौशल एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय शाह कैरियर मॉडल सेंटर गोंडा मैं न्यूनतम उम्र 18 साल है तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक रखा गया है हर विभाग के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय किया गया है अतः आपको जो विभाग मिले उसमें बात का उम्र सीमा अलग होगा पर इस भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम उम्र 18 साल है और अधिकतम 40 वर्ष तक का रखा गया है ।







वेतन

श्रम नियोजन कौशल एवं प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय शाह कैरियर मॉडल सेंटर गोंडा मैं वेतन पद के अनुसार दिया जा रहा है न्यूनतम वेतन ₹9000 का है तथा अधिकतम वेतन ₹400000 तक का है जिन उम्मीदवारों को अच्छे पदों पर नियुक्ति मिल रही है वह अच्छा वेतन प्राप्त करेंगे वेतन सभी के शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा तथा पद पर भी निर्भर करती है वेतन देखने के लिए नीचे में पीडीएफ कॉ लिंक दिया गया है उस पीडीएफ में टाइप करके पीडीएफ को डाउनलोड कर ले और वेतन के बारे में पढ़ सकते हैं

अन्य प्रक्रिया

किसी-किसी भर्ती मैं शारीरिक जांच भी सम्मिलित है तथा कार्य करने का अनुभव भी मांगा गया है अतः कुछ कुछ ऐसे भी पदों पर नियुक्तियां चल रही है जिसमें शारीरिक परीक्षा देना पड़ सकता है और कुछ कुछ ऐसा भी पदों पर रिक्तियां हैं जिनमें एक्सपीरियंस मांगा गया है 1 साल का एक्सपीरियंस न्यूनतम रखा गया है ।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाहते हैं वह www.rojgar.jharkhand.gov.in/ www.ncs.gov.in पर अपना फॉर्म को फिल अप कर दें तथा भर्ती प्रक्रिया वाले दिन अपना सभी दस्तावेज प्रमाण पत्र फोटो वाली फिकेशन सर्टिफिकेट आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र मेडिकल सर्टिफिकेट इत्यादि ले करके पहुंच जाएं ताकि इस भर्ती प्रक्रिया में जल्द से जल्द आप को रोजगार मिल सके 

इस भर्ती प्रक्रिया में को बेड 19 हेतु निर्गत दिशा निर्देशों / SOP का तापूर्वक अनुपालन किया जाना सामाजिक दूरी का मार्क्स सैनिटाइजर का पालन करना पड़ेगा 

जानकारी के लिए गुड्डा की ऑफिशियल वेबसाइट https://godda.nic.in पर भी देखी जा सकती है।

Read Also :-







WhatsApp group link :- CLICK HERE 

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']