Home defense corps : गृह रक्षा वाहिनी , देवघर और साहेबगंज में नियुक्ति को लेकर जारी हुई आवश्यक सूचना

Home defense corps : जिला समादेष्टा का कार्यालय, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी देवघर और साहेबगंज में बहाली को लेकर आवश्यक सूचना जारी की गई है। इन जिलों में प्रखण्डवार चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट जांच और मेडिकल जांच को लेकर आवश्यक सूचना जारी की गई है।
देवघर जिला
देवघर जिलान्तर्गत गृह रक्षक नव नामांकन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या – 01 / 2018 के तहत अंतिम रूप से चयनित होने वाले प्रखण्डवार एवं शहरी महिला / पुरुष अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आपका चिकित्सीय जांच दिनांक- 27.03.2023 से 31.03.2023 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसीडीह देवघर में करायी जाएगी।
Advertisements
इस हेतु निर्धारित तिथि को प्रातः 8.00 बजे जिला समादेष्टा कार्यालय बसुवाडीह में अपना पहचान पत्र के साथ दो अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे। विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत् है:
सभी नव चयनित महिला / पुरुष अभ्यर्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं स्थल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। यह सूचना जिला समादेष्टा-सह- सदस्य रक्षक नव नामांकन समिति, देवघर द्वारा जारी किया गया है।
जिला समादेष्टा का कार्यालय झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी साहेबगंज
अपर पुलिस महानिदेशक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा झारखण्ड रांधी के ज्ञापांक- 83/ ओ०टी०डी० दिनांक 03.02.2022 एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड राँची का ज्ञापांक- 2218 दिनांक 29.12.2017 के आलोक में साहेबगंज जिला में ग्रामीण एवं शहरी पुरुष एवं महिला गृह रक्षकों का स्वीकृत बल का प्रखण्डवार रिक्ति के विरूद्ध नव नामांकन हेतु विज्ञापन संख्या-01/2018 द्वारा चयनित अभ्यार्थियों का प्रमाण-पत्र एवं चिकित्सीय जाँच किया जाना है जिसका तिथि, समय एवं स्थान निर्धारित की जाती है जो निम्न प्रकार है।
Advertisements
नोट-1 प्रमाण-पत्र एवं चिकित्सीय जाँच के तिथि को चयनित अभ्यार्थी अपने साथ पावती रसीद या प्रवेश पत्र के साथ कोई एक पहचान पत्र जाँच पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
2. विज्ञापन संख्या-01/2018 में अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न किये गये सभी प्रमाण-पत्र का मूल प्रमाण-पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
3. एन०आई०सी० के बेवसाइट http://sahibganj.nic.in पर भी सूचना देखा जा सकता है।
4. उक्त निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यार्थियों को अनुपस्थित माना जायेगा। यह सूचना उपायुक्त सह- अध्यक्ष गृह रक्षक नव नामांकन समिति
साहेबगंज द्वारा जारी की गई है।
बड़ी खबर : झारखंड के सरकारी विभाग में दो लाख से अधिक सीट खाली हैं जानिए किस विभाग में कितने सीटें खाली हैं
Advertisements