PGT TGT TEACHER VACANCY DATE EXTEND in Giridih : राज्यभर में सबसे अधिक शिक्षक नियुक्ति
PGT TGT TEACHER VACANCY DATE EXTEND in Giridih : आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में (Schools of Excellence) एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में संविदा आधारित शिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक सूचना जारी की गई है।
गिरिडीह जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों (Schools of Excellence) एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में अल्पकालीन संविदा आधारित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से Online आवेदन आमंत्रित करने के निमित उपायुक्त, गिरिडीह एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा निर्गत विज्ञापन संख्या 01/2023 दिनांक 23.02.2023 द्वारा निर्धारित Online आवेदन करने की तिथि विस्तारित की गई है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 /03/ 2023
निबंधित डाक द्वारा ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति एवं Demand Draft/Bankers Cheque प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 25 / 03/ 2023
इतने पदों पर होनी है नियुक्ति,
PGT Total No. of Vacant post in GIRIDIH DISTRICT : 211
Hindi : 18
English : 21
Sanskrit : 19
History : 17
Geography : 17
Economics : 21
Mathematics : 21
Physics : 22
Biology : 18
Chemistry : 19
Commerce : 18
TGT Total No. of Vacant post in Ranchi : 179
Hindi : 15
English : 11
Urdu :02
Sanskrit : 29
Mathematics /physics: 29
Biology / Chemistry: 15
History / Civics : 14
Economics: 13
गृह विज्ञान : 08
शारिरिक शिक्षा : 17
उर्दू : 02
फारसी : 01
बांग्ला : 01
संथाली : 03
खोरठा : 03
संगीत : 05
मानदेय
संविदा शिक्षक को मासिक आधार पर समेकित भुगतान निम्न अनुसार किया जाएगा :
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) शिक्षक (सभी विषय)नियत मानदेय प्रति माह रूपये 27,500/-
( स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक (सभी विषय) : रूपये 26,250/-
आवेदन करने की प्रक्रिया :
आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन NIC Giridih के website पर जाकर भरा जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जायेगा।
चयन हेतु विस्तृतं विज्ञापन एवं आवेदन प्रपत्र का प्रारूप जिले के अधिकारिक वेबसाईट https://Giridih.nic.in पर एवं झारखंड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह कार्यालय के सूचना पट् पर देखा जा सकता है।
चयन परीक्षा हेतु शुल्क 100/- रूपये होगी, परंतु अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 50 /- रूपये निर्धारित की जाती है। आवेदन शुल्क Crossed Demand Draft / Bankers Cheque जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह के पदनाम से Payable at गिरिडीह में स्वीकार किए जायेंगे।
आवेदक को ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर Demand Draft / Bankers Cheque शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि 25.03.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक से आवेदन नहीं प्राप्त होने पर अभ्यर्थी का दावा मान्य नहीं होगा।
पूरी डिटेल नोटिफिकेशन पढें date extend : शिक्षक नियुक्ति : गिरीडीह जिला में ऑनलाइन मांगा गया आवेदन , इस जिले में सबसे अधिक नियुक्ति