50 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, इसी माह आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश

प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति मामले में शिक्षक संघ ने हाईकोर्ट में फिर से दायर की एलपीए

Join Us On

50 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, इसी माह आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश

50 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, इसी माह आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश





झारखंड के स्कूलों में 50 हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी। इसे लेकर विभाग रेस हो गई है। सहायक आचार्यों के सृजित 50 हजार पदों पर नियुक्ति नए नियमावली के तहत किया जाएगा। पहले चरण में 25 हजार पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी। उसके बाद दूसरे चरण में 25 हजार पदों पर नियुक्ति होगी। इसे लेकर
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कई निर्देश दिए।



बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति सबसे अधिक प्राथमिकता में रही। सचिव ने सभी श्रेणी के शिक्षकों का आरक्षण रोस्टर इस माह यानि कि मार्च में ही अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि उन पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो सके।

आवासीय विद्यालयों में भी नियुक्ति का आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का निर्देश

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में भी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर शीघ्र क्लीयर करने को निर्देश दिया गया है । इन स्कूलों में भीबशिक्षकों की नियुक्ति होगी।




विद्यालय अनुदान राशि का शत-प्रतिशत राशि खर्च करने के भी निर्देश मिला है। कहा कि किसी भी हाल में राशि सरेंडर नहीं होना चाहिए। स्कूल किट, पोशाक वितरण की भी समीक्षा की और शत-प्रतिशत बच्चों को इसका लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश सचिव ने दी।

इसके अलावा सचिव ने स्कूलों के लिए जारी हुई आदर्श दिनचर्या की जानकारी देते हुए उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आई खामियों पर भी चर्चा करते हुए उनमें सुधार के सख्त निर्देश दिए।




निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों के नामांकन

सचिव ने आरटीई के अंर्तगत निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों के नामांकन की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षकों को शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन सुनिश्चित करने और स्कूलों को प्रतिपूर्ति की राशि देने के निर्देश दिए। बैठक में सभी निदेशक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।




x

Leave a Comment