खुशखबरी : केंद्र से पंचायतों को मिलने वाले 15 वें वित्त का अनटाइड फण्ड का पहली किस्त जारी,
खुशखबरी : केंद्र सरकार ने झारखंड पंचायतों को मिलने वाले 15 वें वित्त का अनटाइड फण्ड का पहली किस्त जारी कर दी है। पंचायतों को झारखंड की सरकार जल्द ही हस्तांतरित करेगी ताकि विकास के कार्यो में गति मिल सके। उम्मीद जताया जा रहा है इसी माह सभी पंचायतो के खातों में राशि ट्रांसफर हो जाएगी। आवंटन जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जिसमें जनसंख्या के आधार पर 90 प्रतिशत औऱ क्षेत्रफल के आधार पर 10 प्रतिशत को ध्यान में रखकर आवंटन किया गया है।
अनाबद्ध अनुदान (2022 – 2023 )अंतर्गत अधिकतम एवं न्यूनतम आवंटन वाले तीन तीन पंचायतो की सूची झारखंड के सभी जिलों का जारी किया गया है।
देखें लिस्ट